IND vs WI T20: पहले ही मैच में बदला भारत का उपकप्तान, ये जोड़ी कर सकती है ओपनिंग, देखें भारत की संभावित XI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच कल कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहला मैच 16 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। केएल राहुल चोट के चलते पहले ही टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को अपने साथ ओपनिंग पार्टनर के लिए एक बेहतर विकल्प की आवश्यकता है।
बता दें कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज ईशान किशन को अपने साथ ओपनिंग करने के करवा सकते हैं। आपकी बता दें की पंत उपकप्तान की भूमिका में होंगे ।अभी हाल ही में ईशान किशन को आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने करोड़ों रुपए बरसाए हैं। मुंबई ने ईशान किशन पर 15.25 करोड़ की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। ईशान किशन भारतीय टीम की तरफ से टी-20 मैच में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
कुलदीप की वापसी
इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वाशिंगटन सुंदर की जगह पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल भी टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टीम ने अक्षर पटेल की जगह पर दीपक हुड्डा को भारतीय टी-20 स्क्वाड में शामिल किया है।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज कब और कहां खेले जाएंगे?
16 फरवरी 2022 – पहला मैच, शाम 7:00 बजे
18 फरवरी 2022 – दूसरा मैच, शाम 7:00 बजे
20 फरवरी 2022 – तीसरा मैच, शाम 7:00 बजे
टी-20 सीरीज का लाइव प्रसारण कहां होगा?
तीनों टी-20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इसका लाइव प्रसारण हॉटस्टार पर भी किया जायेगा। यह सभी मैच ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा।
पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम का प्रारूप किस तरह का हो सकता है और कौन कौन से खिलाड़ी पहले टी-20 मैच का हिस्सा हो सकते? आइए जानते हैं इसके बारे में।
ओपनर
रोहित शर्मा, ईशान किशन
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,
विकेटकीपर
ऋषभ पंत
ऑलराउंडर
वेंकटेश अय्यर
गेंदबाज़
दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
भारत की 18 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल , ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल