IND vs WI: 19वें ओवर से पहले रोहित ने मुझसे ऐसा कहा था, भुवनेश्वर कुमार ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में 8 रन से हराकर खिताब जीत लिया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। बता दें कि वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185/3 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने अर्धशतक बना डाले। कोहकी ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में 52 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने भी 18 गेंदों में 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

187 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाए और मुकाबला 8 रन से हार गए। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए और रोवमन पॉवेल ने 36 गेंदों में 68 रन बनाए। इस मैच में भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, चहल और रवि विश्नोई ने 1-1 विकेट झटके। बता दें कि जब वेस्ट इंडीज ने 18 ओवर में 158/2 रन बना लिए थे। तब वेस्ट इंडीज को जीतने के लिए 12 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी।

उस समय कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाया। तभी रोहित ने भुवी को कुछ कहते हैं। रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर को जो कुछ कहा, उसे भुवी ने प्रेस कांफ्रेंस में सबके साथ साझा किया।

19वां ओवर से पहले रोहित ने मुझसे ऐसा कहा था – भुवनेश्वर कुमार

मैच जिताने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे सिर्फ खुद पर विश्वास था, रोहित ने मुझसे कहा कि अगर मैं सिर्फ 9-10 रन दे सकता हूं तो यह वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगा, इसलिए मैंने यॉर्कर गेंद डाली ।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा की जब गेंदें  ओस की वजह से पकड़ में नहीं आ रही थी । इसलिए यह पूरी तरह से विकेट पर निर्भर करता है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए शानदार गेंदबाज़ी की प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज पर अतिरिक्त प्रेशर कायम किया । वहीँ इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से सीरीज पहले ही सील कर चुकी है ।