IND vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ इतने छक्के लगाते ही रोहित शर्मा तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन जायेंगे ऐसे पहले बल्लेबाज़

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। इसके अलावा वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। पहला टी-20 मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब दूसरा टी-20 मैच 18 फरवरी और तीसरा टी-20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छक्के लगाने में काफी ज्यादा माहिर हैं। दर्शकों को उनके द्वारा लगाए गए गगनचुंबी छक्के देखने में ही आनंद आ जाता है। बता दें कि रोहित शर्मा के पास अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक छक्के लगाने का शानदार मौका है। बता दें कि रोहित शर्मा ने पहला टी-20 मैच में 3 छक्के जड़े थे। रोहित शर्मा 153 छक्के लगाने के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी फिलहाल मार्टिन गप्टिल हैं। अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए दोनों मैचों में 13 छ्क्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो मार्टिन गुप्टिल के छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जायेगा।

मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल ने 112 मैचों में 165 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले तक 150 छ्क्के जड़े थे। पहले टी-20 में 3 छक्के जड़ने के बाद अब रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में कुल 153 छक्के हो गए हैं। यदि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 में कुल 12 छक्कों से अधिक लगा देते हैं तो वह दुनिया के सर्वाधिक टी-20 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में रोहित के पास यह शानदार मौका है।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिक्कत बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे पायदान पर हैं। क्रिस गेल ने 79 मैचों में 124 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोरगन ने 115 टी-20 मैचों में 120 छक्के जड़े हैं। इस मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच हैं, जिन्होंने 86 मैचों में 113 छक्के जड़े हैं। वहीं अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 96 मैचों में 91 छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली के पास भी 100 छक्के पूरे करने का मौका है।