IND vs WI: टी-20 सीरीज के लिए इस युवा बल्लेबाज का हुआ प्रमोशन, भारतीय टीम का बना उप-कप्तान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज खेली जानी है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच बुधवार (16 फरवरी) से खेला जाएगा। यह भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। यह टी-20 मैच ईडन गार्डन के मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टी-20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने उतरेगी।

ऋषभ पंत का हुआ प्रमोशन

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत की टी-20 टीम का उप कप्तान बनाया है। ऋषभ पंत, केएल राहुल की जगह लेंगे। केएल राहुल हैमस्ट्रिंग के चलते तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी थी।

ये भी प्लेयर हुआ बाहर

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वाशिंगटन सुंदर की जगह पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि कुलदीप यादव अपनी फिरकी में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देकर आउट करने में माहिर है।

अगर ऋषभ पंत की बात करें तो ऋषभ पंत ने आइपीएल 2021 में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। हालांकि दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2021 में 14वें सीजन में 16 मैचों में 419 रन बनाए थे। उनका औसत 34.91 रहा था। उस दौरान ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से शानदार तीन अर्धशतक जड़े थे। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में भारतीय टीम को एक नए टेस्ट कप्तान की जरूरत है। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ पंत भी दौड़ में शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान किसे बनाया जाता है।

भारत की 18 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर,  दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।