IND vs WI: टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पंत-अय्यर को लेकर कही बड़ी बात, कोहली पर भी दिया ये बयान

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फिलहाल भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। बता दें वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186/5 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। लेकिन ईशान किशन का पप्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 10 गेंदों में मात्र 2 रन बनाए।

इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव 8 (6 गेंद) रन बनाए। ऋषभ पंत नाबाद 52 (28 गेंद) रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 33 (18 गेंद) रन बनाए। भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्ट इंडीज की तरफ रास्तोन चेस ने सर्वाधिक 3 झटके।

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 178/3 रन ही बना सकी और मुकाबला 8 रन से हार गई। वेस्ट इंडीज की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन 62 (41 गेंद) रन और रोवमन पॉवेल 68 (36 गेंद) रन बनाए। लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। भारत की तरफ से भुवी, चहल और विश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।

टी-20 सीरीज जीतने के बाद रोहित ने कही ये बड़ी बात

मैच जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप इन लोगों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो हमेशा डर लगता है। हमें पता था कि यह थोड़ा कठिन होगा। हम बहुत अच्छी तरह से तैयार थे। दबाव में हमने अपनी सभी योजनाओं को अंजाम दिया। यह समय की बात को देखते हुए बहुत आलोचनात्मक था। अनुभव एक भूमिका निभाता है। भुवी उन यॉर्कर और उस अजीब बाउंसर को मार रहे थे। हमें उनकी प्रतिभा पर विश्वास है।

रोहित शर्मा ने आगे विराट पर बात करते हुए बोले, विराट की ये बेहद अहम पारी थी। उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की, उसने मुझ पर भी दबाव डाला। हमने पहले दो ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं की, फिर वह अंदर आए और उन शॉट्स को खेलना शुरू कर दिया जो आंखों को बहुत भा रहे थे।

रोहित ने पंत और वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा कि पंत और अय्यर का भी शानदार प्रदर्शन रहा और एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में मुख्य भूमिका निभाई। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वह (वेंकटेश अय्यर) कैसे आगे बढ़ा है। ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है। वह अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है। अंत में, वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था। हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है। फिल्डिंग को लेकर रोहित ने कहा, हम मैदान पर थोड़े सुस्त थे। इससे थोड़ा निराश हैं। अगर हम वो कैच लेते तो खेल कुछ और होता।