IND vs SL: कल इतने बजे से खेला जाएगा पहला टी-20, 2 धुरंधर बाहर, इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, इसे मिलेगा मौका, देखें संभावित 11

भारत और वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बता दें कि कल से पहले टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी-20 मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पहला टी-20 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला

ये 2 धुरंधर बाहर

बीसीसीआई ने भारतीय टीम का 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि लखनऊ के मैदान में सूर्यकूमार यादव को हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया। इसके अलावा दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग इंजरी पाई गई है। जिसके चलते दोनों को अनफिट घोषित करके श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है। अब भारतीय टीम का स्क्वॉड 18 खिलाड़ियों की बजाय 16 खिलाड़ियों का हो गया है।

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

पहले टी-20 मैच के लिए इन संभावित 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। आइए जानते वे 5 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं।

रवींद्र जडेजा
आवेश खान
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
दीपक हुड्डा

आपको बता दें कि सूर्यकूमार यादव की जगह पर रितुराज गायकवाड को संभवतः प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। क्योंकि सूर्यकुमार यादव एक पूर्ण रूप से बल्लेबाज थे। रितुराज गायकवाड भी पूर्ण रूप से बल्लेबाज हैं। इसी के चलते रितुराज गायकवाड को मौका मिल सकता है।

पहले टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई जसप्रीत बुमराह (उपकाप्तन)

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड,  दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान,श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, ।