IND vs SL Test Series: अचानक रोहित ने इस धाकड़ प्लेयर की टेस्ट टीम में कराई एंट्री, खौंफ में है श्रीलंका की टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से शुरू होगा। पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 12 मार्च से खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टेस्ट का कप्तान, रोहित शर्मा को बनाया गया है। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिली है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने महीनो बाद अचानक टेस्ट टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री कराई है। ये खिलाड़ी अपने दम पर अकेले मैच जिताने की क्षमता रखता है।
रोहित ने इस खतरनाक प्लेयर की टेस्ट टीम में कराई एंट्री
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे कि श्रीलंकाई टीम खौंफ में है। बता दें कि ये खतरनाक खिलाड़ी अपने दम पर अकेले मैच जिताने का दम रखता है। ये खतरनाक खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग के महारथी माने जाते हैं। श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा पर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की जिम्मेदारी रहेगी। रवींद्र जडेजा के टीम में आने से बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग में जबरदस्त मदद मिलेगी। इसीलिए तो कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की महीनों बाद टीम में एंट्री कराई है।
रवींद्र जडेजा का क्रिकेट कैरियर
रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का डंका पूरी दुनिया में बजाया है। जडेजा ने टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा जैसा ऑलराउडर नहीं है, जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में बेजतरीन हो। बात करें रवींद्र जडेजा के क्रिकेट कैरियर की, तो जडेजा ने 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 2195 रन बनाए हैं और 232 विकेट लिए हैं। वनडे में जडेजा ने 168 मैचों में 2411 रन बनाए हैं और 188 विकेट लिए हैं। टी-20 में जडेजा ने 58 मैचों में 326 रन बनाए हैं और 48 विकेट लिए हैं। आईपीएल में जडेजा ने 200 मैचों में 2368 रन बनाए हैं और 127 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।