IND vs SL T20: 7 गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया, संजू सैमसन की वापसी, देखें प्लेइंग XI

भारत और श्रीलंका के बीच पहला t20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब बरी श्रीलंका की टीम की है । जहाँ भारतीय टीम के बार फिर से शानदार प्रदर्शन करने उतरेगी । जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया ।भारतीय टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। जहां एक बार फिर से जडेजा एवं जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है आगे खबर विस्तार से।

भारतीय टीम में कुल 7 गेंदबाजों को मिली जगह

गौरतलब है कि श्रीलंका के साथ होने वाले इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम में गेंदबाजों की बात की जाए तो कुल 7 गेंदबाजों को टीम में स्थान मिला है। जहां यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार ,हर्षल पटेल, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा तथा वेंकटेश अय्यर को जगह दी गई है। वहीं यह सातों खिलाड़ी गेंदबाजी करने में सक्षम है । भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। बुमराह उपकप्तानी का भी कार्यभार संभालेंगे।

सलामी बल्लेबाज की भूमिका

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रोहित शर्मा और इशान किशन होंगे। वही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। आपको बता दें की लोकेश राहुल , ऋतुराज की गैर मौजूदगी में यह ईशान किशन और संजू सैमसन के पास खास मौका होगा जहाँ वह अच्छी पारी खेलकर खुद को सिद्ध कर सकते हैं ।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) ,ईशान किशन ,संजू सैमसंग, श्रेयस ,वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा ,रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह यूज़वेंद्र चहल।

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी-20 – 24 फरवरी (शाम 7 बजे), लखनऊ
दूसरा टी-20 – 26 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला
तीसरा टी-20 – 27 फरवरी (शाम 7 बजे), धर्मशाला

श्रीलंका की प्लेइंग XI

श्रीलंका इलेवन: पी निसानका, के मिश्रा, सी असलंका, डी चांदीमल , जे लियानागे, डी शनाका (सी), सी करुणारत्ने, डी चमीरा, एल कुमारा, जे वेंडरसे, पी जयविक्रमा

टीम इंडियन की 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकिपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन), आवेश खान।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टी-20 टीम

पथुम निसंका, दनुष्का गुनाथिलाका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरिथ अशालंका, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वंदरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जनिथ लियानगे, एशियन डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।