IND vs SL: टी-20 सीरीज हुई खत्म, अब इस दिन खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए पूरी खबर

भारत और श्रीलंका के बीच अभी हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से श्रीलंका पर क्लीन स्वीप कर दिया। गौरतलब है कि तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब 3-0 से अपने नाम किया। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 दोनों में ही क्लीन स्वीप किया था। बता दें कि रोहित की कप्तानी में लगातार यह तीसरा क्लीनस्वीप है। अब टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
आपको बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज के मैच कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे?
पहला टेस्ट – 4 से 8 मार्च (सुबह 9:30 बजे), मोहाली
दूसरा टेस्ट – 12 से 16 मार्च (दोपहर 12:30 बजे), बेंगलुरू।
लाइव प्रसारण
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मोबाइल एप्लीकेशन हॉटस्टार एप पर भी किया जाएगा।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा प्रियांक पांचाल और सौरव कुमार को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
आपको बता दें कि आईपीएल से पहले यह भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ आखिर क्रिकेट सीरीज है। इसके बाद भारतीय टीम दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में 26 मार्च से खेलेगी। आईपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां पर तीन टी-20, तीन वनडे और पुनः शेड्यूल किया गया पांचवा टेस्ट मैच खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।