IND vs SL: श्रेयस अय्यर-जडेजा के तूफान में उड़ा श्रीलंका, भारत ने जीती टी-20 सीरीज, इसे मिला मैन ऑफ द मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 27 फरवरी को शाम 7 बजे से इसी धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/5 रन बनाए। जिसे भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

श्रीलंका की बल्लेबाजी

श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसंका ने 53 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं गुनाथिलाका ने 38 रनों का योगदान दिया। कप्तान दसुन शनाका ने मात्र 19 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।

भारत की गेंदबाजी

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सभी 5 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। हर्षल पटेल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 52 लुटा दिए।

भारत की बल्लेबाजी

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 44 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्हें इस बेहतरीन पारी के लिए मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं जडेजा 18 गेंदों में नाबाद 45 रन ठोक डाले। कप्तान रोहित शर्मा ने जरूर निराश किया और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने 16 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की गेंदबाजी

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लाहिरू कुमारा को 2 विकेट मिला। वहीं दुष्मंथा चमीरा को 1 विकेट मिला। श्रीलंका की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज बिनूरा फर्नांडो रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए।

इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

दूसरे टी -20 में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकिपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तन)।

दूसरे टी-20 में श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ अशालंका, दनुष्का गुनाथिलाका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीन जयाविक्रमा, बिनूरा फर्नांडों, लाहिरू कुमारा।