IND vs SL: पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस स्थान पर

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद अब 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज कल 4 मार्च से खेली जाएगी। पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित हो चुकी है।
ये हो सकते है सलामी बल्लेबाज़
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ ठीक है टेस्ट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम कल सुबह इन दिग्गजों के बिना ही मैदान में उतरेगी। पहले टेस्ट में ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंज अग्रवाल बल्लेबाजी करेगें। वहीं तीसरे स्थान के लिए हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है।
चौथे स्थान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। पांचवें स्थान पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। छठे स्थान पर पंत दिखाई दे सकते हैं। सातवें और आठवें स्थान पर क्रमशः रवींद्र जडेजा और अश्विन बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। नौवें, दसवें और 11वें नंबर पर क्रमशः जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दिखाई दे सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरव कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। भारत ने अब तक 53 पॉइंट्स अर्जित किया है। वहीं पॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम (PCT) 49.07 का है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है। जिसने 2 टेस्ट मैचों में 2 जीत दर्ज की है। श्रीलंका का पॉइंट्स 24 है और PCT 100 है। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। आस्ट्रेलिया का पॉइंट्स 52 और PCT 86.66 है, जबकि पाकिस्तान का पॉइंट्स 36 और PCT 75.0 है।