IND vs SL: भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से किया क्लीन स्वीप, आवेश खान-श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, इसे मिला मैन ऑफ द मैच व सीरीज

IND vs SL: India made a 3-0 clean sweep on Sri Lanka, Avesh Khan-Shreyas Iyer created a ruckus, got the man of the match and series

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में 146/5 रन बनाए। वहीं 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 148/4 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

श्रीलंका की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका 10 गेंदों में 1 रन, दनुष्का गुनाथिलाका 0 रन और चरिथ अशालंका ने 4 रन बनाए। वहीं जनिथ लियानगे ने 9 रन बनाए। दिनेश चंडीमल ने 22 रन बनाए। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 38 गेंदों में नाबाद 74 रन ठोक डाले। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े। चमिका करुणारत्ने 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की गेंदबाजी

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडेन 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

भारत की बल्लेबाजी

श्रीलंका द्वारा मिले 147 रनों के औसत लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। भारत की तरफ से संजू सैमसन और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। संजू सैमसन ने 12 गेंदों में 18 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने कोई खास कमाल नहीं किया और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने अंत तक नाबाद रहे और 45 गेंदों में 73 रन जड़े। इसके अलावा दीपक हुड्डा 21, वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

श्रीलंका की गेंदबाजी

श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लाहिरू कुमारा को 2 विकेट मिला। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा और चमिका करुणारत्ने को 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 73 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों में कुल 204 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

इस मैच में भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

तीसरे टी -20 में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकिपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

तीसरे टी-20 में श्रीलंका की प्लेइंग 11

निसंका, दनुष्का गुनाथिलाका, चरिथ अशालंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), जनिथ लियानगे, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनूरा फर्नांडों, जेफरी वांडरसे, लाहिरू कुमारा।