IND vs SL, तीसरा दिन: रवींद्र जडेजा ने मचाया कोहराम, श्रीलंका 174 पर हुई ढेर, भारत को 400 की बढ़त, फॉलोऑन खेलने दुबारा उतरी

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पाली के मैदान में खेली जा रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 108/4 रन बना लिए थे। इससे पहले भारतीय टीम ने 574/8 रन बनाए थे। तीसरे दिन भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 174 पर ऑल आउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 400 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई। श्रीलंका की टीम अपना फॉलोऑन भी नहीं बचा सकी।
श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 28 रन बनाए। लाहिरू थिरिमन्ने ने 17 रन बनाए। पथुम निसंका 61 रन बनाकर नाबाद अंत तक डटे रहे। पथुम निसंका के अलावा कोई भी श्रीलंकन बल्लेबाज आते शतक नहीं सका। एंजेलो मैथ्यूज 22 और धननंजय डी सिल्वा ने मात्र 1 रन बनाए। चरित असलंका 29 और निरोशान डिकवेला ने 2 रन बनाए। वहीं सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया और लाहिरू कुमारा अपना खाता भी नहीं खोल सके और 0 पर आउट हुए।
भारत की गेंदबाजी
भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। जडेजा ने 13 ओवर में 4 मेडन फेंके और 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिला। वहीं मोहम्मद शमी को मात्र 1 विकेट मिला।
श्रीलंका की टीम फॉलोऑन नही बचा पाने के कारण दुबारा बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका है कि श्रीलंका के खिलाफ यह पहला टेस्ट को 3 दिन में ही जीत सकती है। जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की है, अगर यही क्रम चलता रहा तो आज ही तीसरे दिन श्रीलंका की पारी दूसरी पारी भी सिमट जाएगी और भारतीय टीम 3 दिन में ही पहला टेस्ट जीतने में कामयाब हो जायेगी। फिलहाल श्रीलंका की टीम खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 10/1 रन बना लिए थे।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।
पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।