IND vs SL: सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान हुए भावुक, छलका दर्द, जानिए की क्या कहा 

IND vs SL: After losing the series, the Sri Lankan captain got emotional, spilled pain, know what he said

श्रीलंका टीम भारतीय दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। जिसमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज को जीत लिया है और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 183/5 रन बनाए। भारत ने 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट खोकर 7 विकेट से मैच जीत लिया।

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। तो वहीं जडेजा ने 18 गेदों में नाबाद 45 रनों की शानदार पारी खेली और मैच को फिनिश किया।

भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। मैच हारने और सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मैच को लेकर बयान दिया।

दसुन शनाका ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा, इस मैच में हमारा स्कोर अच्छा था। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले में और कुछ रन और करना चाहिए था।

आगे उन्होंने कहा कि, हमने पहले 6 ओवरों के बाद लाहिरू कुमारा को गेंदबाजी करने की योजना बनाई थी, शायद उसे एक और ओवर मिल सकता था। इसके बाद उन्होंने कहा कि विकेट शानदार था, गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और मैं अपनी ताकत से खेला। हम कल जीत के साथ सीरीज से बाहर होना चाहेंगे।

आपको बता दें कि तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 27 फरवरी को शाम 7 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा। बता दें कि आखिरी टी-20 को भारतीय टीम जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। तो वहीं श्रीलंकाई टीम आखिरी टी-20 मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जिससे कि आगामी 4 तारीख को टेस्ट मैच में एक सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले।