IND vs SL: पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराने के बाद रोहित शर्मा ने जडेजा के दोहरे शतक ना बनने पर दिया बड़ा बयान

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 574/8 रनों पर पारी घोषित की थी। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 174 और दूसरी पारी में 178 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 175 रन और मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 175 रन ठोक दिया। लेकिन जडेजा के दोहरा शतक बनाने से पहले ही भारतीय पारी घोषित कर दी गई। जिस पर काफी क्रिकेट फैंस नाराज भी हुए। आइए जानते हैं कि इस पर रोहित शर्मा ने क्या बयान दिया?
रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने पर दिया बड़ा बयान
पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की बुरी तरह हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत थी। हमारे नजरिए से यह क्रिकेट का शानदार खेल था। आगे रोहित शर्मा ने हैरान होते हुए बोले कि सच में मुझे यह नहीं पता था कि यह टेस्ट मैच 3 दिन में खत्म हो जायेगा।
आगे रोहित ने कहा कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी पिच थी। तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद थी। गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है, उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेनाजों पर दबाव बनाए रखा और उनके लिए आसान नहीं होने दिया। हमने सिर्फ यह सुनिश्चित किया कि हम दोनों तरफ से दबाव डालें। यह भारतीय भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।
आगे विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच पर बोले कि यह विराट के लिए ऐतिहासिक टेस्ट मैच है और हम इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहते थे।
आगे रोहित शर्मा ने जडेजा को लेकर कहा कि खेल का मुख्य आकर्षण जडेजा थे। भारतीय पारी के दौरान एक सवाल था कि पारी घोषित किया जाए या नहीं, यह टीम का फैसला था। जडेजा ने पारी घोषित के लिए खुद कहा था। जिससे कि यह दिखाता है कि वह कितने निस्वार्थ हैं।
अब भारतीय टीम 12 मार्च को दूसरे टेस्ट के लिए बेंगलुरू के लिए रवाना होगी। दूसरा टेस्ट मैच डे नाइट टेस्ट होगा। जो भारतीय समय अनुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी।
पहले टेस्ट में श्रीलंका की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धननंजय डी सिल्वा, निरोशान डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।