IND vs ENG: भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले राज बावा के कुछ अनसुने रहस्य, ये दिग्गज है उनका आदर्श

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी 2022 को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने कर लिया। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

मैन ऑफ द मैच

भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने 5 विकेट लिए और महत्त्वपूर्ण 35 रनों का योगदान दिया। राज बावा को बेहतरीन प्रर्दशन करने के लिए वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस बेहतरीन प्रदर्शन से राज बावा ने वर्ल्ड कप के 16 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। राज बावा का वर्ल्ड कप में अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि 16 साल पहले पाकिस्तान के गेंदबाज अनवर अली ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

पिता प्रदर्शन को देखकर हुए गौरवान्वित

राज बावा के पिता सुखविंदर सिंह क्रिकेट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्रिकेट कोच हैं। फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ राज बावा का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर पिता सुखविंदर सिंह ने कहा कि बतौर कोच और पिता के रूप में मैं अपने आपको उनके प्र महसूस कर रहा हूं। राज के पिता ने कहा कि मैं राज को एक बढ़िया ऑलराउंडर बनाना चाहता था। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने यह कर भी दिखाया, कि भविष्य में उनमें टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह बनाने की काबिलियत है।

जब गेंदबाज़ी में एक्सपर्ट हुए तो बल्लेबाजी में किया फोकस

राज के पिता सुखविंदर सिंह ने बताया कि जब राज गेंदबाजी में एक्सपर्ट हो गए तो मैंने उनको बल्लेबाजी में फोकस करवाया। मैं चाहता था कि राज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिफ्टी फिफ्टी बने। आज मैं कह सकता हूं कि दोनों में फिफ्टी फिफ्टी है।

जब टीम के साथ टूर से लौटे, तो क्रिकेट में कड़ी रुचि ली

पिता ने बताया कि राज टीम के खिलाड़ियों के साथ रहते थे। टीम मीटिंग में भी वह शामिल होते थे। उस टीम में युवराज सिंह भी शामिल थे। उनके पिता ने आगे बताया कि राज युवराज सिंह से काफी पप्रभावित था। और वहां से लौटने के बाद राज ने मुझसे कहा कि मैं क्रिकेट की प्रैक्टिस करूंगा।उसके बाद राज मेरे साथ ग्राउंड में जाने लगा। शुरू में तो टेनिस के बॉल से प्रैक्टिस किया। धीरे धीरे रोजाना अन्य बच्चों के साथ प्रैक्टिस पर जाने लगा।

बचपन में राज को था डांस का शौक

राज के पिता सुखविंदर सिंह ने आगे बताते हुए बोले कि राज को बचपन में डांस का बहुत शौक था। वह टीवी में डांस देखकर डांस करता था। लेकिन बाद में वह क्रिकेट का दीवाना हो गया।

राज बावा के आदर्श युवराज सिंह हैं

राज पिता ने बताया कि राज युवराज सिंह से काफी प्रभावित है। वे युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। राज युवराज से ही प्रेरित होकर लेफ्ट हैंड की बल्लेबाजी करना शुरू किया, जबकि राज गेंदबाजी दाएं हाथ से करता है। राज के पिता ने उनकी गेंदबाजी को लेकर कहा कि राज की सटीक लाइन लेंथ ही गेंदबाजी का मुख्य हथियार है।