बिहार में देखने को मिला फिल्मी ड्रामा, पत्नी से नाराज पति चढ़ गया 70 फुट ऊँची चिमनी पर; फिर जो हुआ…

बिहार के पटना के बांसघाट में मंगलवार के दिन फुल फ़िल्मी ड्रामा देखने को मिला। इस फ़िल्मी ड्रामा में मेन रोल पति पत्नी का था, दरसहल बांसघाट के रहने वाले पति-पत्नी के झगड़े के चलते अपनी पत्नी से नाराज पति बांसघाट के शवदाह गृह के 70 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी दी।

यह घटना मोहल्ले के लोगों के लिए काफ़ी चौंकाने वाली थी, क्योंकि वे देख रहे थे कि कैसे एक व्यक्ति अपनी पत्नी से नाराज होकर इस कदर ऊंची जगह पर पहुंच गया था कि जहाँ उसका जीवन खतरे में था। पति की यह नौटंकी बहुत देर तक चलते रहने से गाँव के लोगो ने उसकी पत्नी पार्वती देवी को बुलाया। पत्नी को देख पति ने चिमनी के किनारे खड़े होकर गुस्से में चिल्लाते हुए कहा, “मुझे मर जाना है, क्योंकि मेरी पत्नी मेरे साथ अच्छे से नहीं रहना चाहती!”

पत्नी ने की समझाने कोशिश

जब पत्नी घटनास्थल में पहुंची तो पत्नी को देख पति गुस्से में और आगबबूला हो गया और कहने लगा तुम मेरा ध्यान नहीं रखती में मर जाऊंगा, उसके बाद तुम अच्छे से जीना, यह सुन पत्नी, जिनका नाम पार्वती देवी है, नीचे से अपनी आवाज़ उठाई और कहा, “मैं तुम्हारा ध्यान रखूंगी, कृपया नीचे आ जाओ। अब और गलतियाँ नहीं होंगी।”

पुलिस भी नीचे उतारने की करते रही कोशिश

70 फीट ऊंची चिमनी पर चढ़े व्यक्ति को बचाने के लिए मौके पर पहुंची बुद्ध कालोनी की पुलिस टीम ने भी कई कोशिशें की, ताकि पति अपने खतरनाक निर्णय से पलट सकें। वे नीचे उतारने के लिए उससे बार-बार आग्रह करते रहे, लेकिन पति इसे मानने को तैयार नहीं था।

इस दौरान, मौके पर जमा हुए लोगों ने भी अपने साथ होने का इशारा किया और उन्होंने पति को उतारने की सलाह दी। पति के गुस्से और ड्रामे के बावजूद, वे लोग चाहते थे कि उसकी जान बच सके।

बार-बार पत्नी के आग्रह पर नीचे आया पति

पत्नी के बार-बार समझने और आग्रह करने पर अंत में शेट्टी चिमनी से नीचे उतर गया। यहाँ ड्रामा कम से कम 1 घंटा तक चला। यह ड्रामा देख वह के लोगो ने भी इसके मजे लिए और उन्हें शोले जैसे फिल्म का नजारा देखने को मिला। जैसे ही शेट्टी नीचे उतर लोगो ने उसका ताली बजाकर स्वागत किया।

2018 में हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार राजगीर के रहने वाले वाले शेट्टी डॉम की शादी वर्ष 2018 में राजवंशी नगर की रहने वाली युवती जिनका नाम पार्वती देवी है उनसे हुआ। बता दे कि दोनों के दो बच्चे भी है, और दोनों के झगड़े के चलते पार्वती देवी उनके बच्चो के साथ मायके चली गयी थी। जिसे ले जाने के लिए उनके पति उनके ससुराल आए थे।

ये भी पढ़े