बिहार में 4 हाथ पैर वाली बच्ची, परिवार ने की मदद की गुहार, परिवार के 5 लोगों में 4 दिव्यांग

In Bihar a girl with 4 hands and feet the family pleaded for help

बिहार के नवादा में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची को लेकर गरीब माता-पिता घूम रहे हैं। ढाई साल की बच्ची के कमर के हिस्से से दो हाथ और दो पैर जुड़े हैं। जबकि बाकी के दोनों हाथ और पैर नॉर्मल हैं।

परिवार वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव में रहता है। परिवार बच्ची के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। वो जहां जा रहे हैं, बच्ची लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाती है। शुक्रवार की सुबह यह परिवार कचहरी रोड में SDO ऑफिस के पास पहुंचा था।

परिवार में पांच लोग हैं, जिनमें चार दिव्यांग हैं

यहां मां की गोद में दिव्यांग बच्ची को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। पास ही बच्ची के पिता भी खड़े थे। कुछ लोग बच्ची के हाथ में कुछ रुपए बिस्किट-मिठाई खाने के लिए थमा रहे थे।

Divyang chahumukhi in mothers lap
मां की गोद में दिव्यांग चहुंमुखी

भीड़ में बच्ची व्याकुल हो रही थी। जमा भीड़ उत्सुकतावश पूछताछ कर रही थी। मां-पिता बता रहे थे कि वो पांच लोग हैं, जिनमें चार दिव्यांग हैं।

बच्ची के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं

पिता बसंत पासवान, मां उषा देवी, गोद की बच्ची चहुंमुखी कुमारी के अलावा 11 साल का पुत्र भी दिव्यांग है। बसंत पासवान कहते हैं कि परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट है।

chahumukhi with her parents
चहुंमुखी अपने माता-पिता के साथ

मजदूरी करके किसी तरह गुजारा चलता है। ऐसे में बच्ची के ऑपरेशन के लिए पैसे कहां से लाएंगे। पिता का कहना है कि प्रशासन मदद करे तो बहुत सहायता होगी।