BSSC के 12199 पदों पर भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

बिहार कर्मचारी आयोग द्वारा द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती के लिए एक अहम नोटिस जारी किया गया है। बिहार में इंटर स्तरीय परीक्षा के जरिए कुल 12,199 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की प्रक्रिया की जानी है।
बीएसएससी ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने और शैक्षणिक, तकनीकी व आरक्षण संबंधी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ-साथ BSSC ने एक और नई सुविधा भी दिया है।
आवेदन फॉर्म सुधार और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने का एक और मौका

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म में सुधार और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तिथि पहले 18 फरवरी 204 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन बिहार एसएससी ने अब उसको आगे बढ़ाते हुए 18 मार्च 2024 तक कर दिया है।
वैसे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने आरक्षण, शैक्षणिक, तकनीकी व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई ऑरिजनल कॉपी पीडीएफ के रूप में अब तक अपलोड नहीं की है, वे फौरन ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर अपलोड कर सकते है।
आयोग ने सुनी अभ्यर्थियों की माँग
गौरतलब है की कुछ अभ्यर्थियों द्वारा गलत सर्टिफिकेट अपलोड होने के कारण आयोग से एक और मौका देने का अनुरोध किया गया था। इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों ने पासवर्ड भूलने की स्थिति में नया पासवर्ड/ ओटीपी सिर्फ ईमेल पर भेजे जाने के प्रावधान को ईमेल के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजने का भी अनुरोध किया था।
अब अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए BSSC ने पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी उपलब्ध करा दिया है। अब पासवर्ड भूलने की स्थिति में अभ्यर्थी अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों से नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही सर्टिफिकेट अपलोड करने का एक और अंतिम अवसर दिया जा रहा है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि – “इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।”
BSSC आवेदन फॉर्म में सुधार सकते है ये डिटेल्स
BSSC आवेदन फॉर्म एडिट करने के क्रम में आप निम्नलिखित डिटेल्स में सुधार कर सकते है:
- अभ्यर्थी अपने नाम की स्पैलिंग में सुधार कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी अपने माता पिता के नाम की स्पैलिंग में सुधार कर सकते हैं।
- कोटि(सामान्य/पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग )
- EWS प्रमाण पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र के प्रमाण पत्र संख्या एवं निर्गत तिथि
- जन्म तिथि (सिर्फ दिन एवं माह हेतु)
- सभी प्रकार के शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों के निर्गत की तिथि एवं प्रमाण पत्र की संख्या
- पता
सभी अभ्यर्थियों को अपलोड करना है ये डॉक्युमेंट्स
अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों को मूल रूप में स्कैन कर संबंधित कॉलम में पीडीएफ फॉर्मेट में 50केबी से 1 एमबी के बीच फाइल साइज में निम्नाकिंत डॉक्युमेंट्स का पीडीएफ अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे:
- मैट्रिक अंक पत्र
- मैट्रिक प्रमाण-पत्र
- इन्टरमीडिएट अंक पत्र
- इन्टरमीडिएट प्रमाण-पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- ईडब्ल्यूएस/एनसीएलसी/एससी/एसटी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित का प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- कंप्यूटर से संबंधित प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- टाइपिंग से संबंधित प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- फोटोयुक्त पहचान-पत्र
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- बिहार सरकार में सरकारी/संविदा पर कार्यरत होने का प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
BSSC Inter Level Vacancy Notice 2024 PDF

Source: BSSC
कब होगी बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती परीक्षा?
बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए कुल 25 लाख आवेदन प्राप्त हुए है। ऐसे में 12 हजार से अधिक पदों के लिए 200 गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन होने वाला है। आवेदन कर चुके अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार एसएससी इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2024 में होने की उम्मीद जताई जा रही है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 25 लाख से ज्यादा है।
जिस वजह से यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Bihar Staff Selection Commission) को बड़ी तैयारी करनी होगी ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
और पढ़ें: BPSC Bharti: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद एक और नई भर्ती का एलान, इस दिन से करे आवेदन
और पढ़ें: Bihar Board: लड़कियों के परीक्षा सेण्टर पर 2 लड़कों को देनी पड़ी बोर्ड परीक्षा, जानिए वजह