साइलेंसर से निकली गोली तो जप्त हो जाएगी बाइक, कानूनी करवाई के साथ-साथ जुर्माना भी, जाने नया नियम

क्या आपने कभी उन बाइकों की आवाज सुनी हैं जिनसे बहुत जोर की तर तर आहट जैसी आवाज निकलती है ऐसा लगता है मानो किसी ने गोली चलाई हो, अगर हां तो आप यह भी जरूर जानते होंगे कि यह कितना खतरनाक हो सकता है।
इन बाइकों में मॉडफाइड साइलेंसर लगा हुआ होता है। बिहार के परिवहन विभाग ने बिहार सरकार के साथ मिलकर यह निर्देश जारी किया है कि अब से सड़कों पर मॉडिफाइड साइलेंसर बाइकों से निकलने वाली तेज आवाज करने वाले लोगों की खैर नहीं।
सावधान अब होगी कड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि अक्सर सड़क पर चलते समय साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज निकालते हुए हमारे पीछे से बाइक चालक निकलते हैं, जो सुनने में ऐसा लगता है मानो कान के पर्दे फट जाएंगे और और वाहन चालक इस आवाज से हड़बड़ा कर कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए बिहार परिवहन विभाग आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने विशेष निर्देश जारी किया है कि- अगर किसी बाइक के साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज निकलती है यानि बहुत तेज़ आवाज़ निकलती है, तो परिवहन विभाग के अधिकारी उस बाइक को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करेंगे।
बिहार सरकार ने इन मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों और वाहन चालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अब साइलेंसर द्वारा तेज आवाज निकालने पर कार्रवाई
बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाइड करने से उससे बहुत तेज आवाज निकलती है मानो किसी ने गोली चलाई हो और बता दें कि इस तरह की बाइक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा युवा वर्ग करता है।
जहां स्कूल कॉलेज जाने वाले किशोरावस्था के बच्चे इसका इस्तेमाल बिना किसी डर के करते हैं। वहीं शहर के कुछ इलाकों में इस तरह की बाइक का इस्तेमाल लुच्चे लफंगे करते हैं।उनका उद्देश्य मात्र यह होता है कि लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाए और इसीलिए वे बाइक से तेज आवाज निकाल कर उन्हें परेशान करते हैं।
आपको बता दें की बिहार परिवहन मुख्यालय भागलपुर समेत हर जिले के डीटीओ, एमवीआई, और ईएसआई को इन बाइक चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।बता दें कि परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे उन्हें सबक मिलेगा साथ ही सड़क पर लोग सुरक्षित होंगे।
कहां मिले सबसे ज्यादा मामले
आपको बता दें कि बिहार के शहरी इलाकों में इस तरह की घटना ज्यादा होती है इनमें से कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं।
- एसएम कॉलेज रोड
- मेडिकल कॉलेज रोड
- जीरोमाइल रोड
- विश्वविद्यालय रोड
- डीआईजी कोठी रोड
- टीएनबी कॉलेज रोड
- सैंडिस कंपाउंड रोड
- नाथनगर रोड
- पटेल बाबू रोड

आपको बता दें कि डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और इन वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा इन बाइकों की तेज आवाज अक्सर सड़क पर वाहन चलाते समय लोगो को विचलित कर देती है और इसी कारण कई बार लोग दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है।
ईएनटी डॉक्टर की सलाह
आपको बता दें कि कान के विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि बहुत तेज आवाज सुनने से कानों को काफी नुकसान होता है और इससे कान के पर्दे फट सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे के लिए 50 डेसिमल से ज्यादा तेज ध्वनि नुकसानदायक होता है।