बिना किसी कोचिंग के अर्तिका शुक्ला ने UPSC में पाई AIR 4 , IAS भाई से प्रेरित होकर लिखी अपनी कहानी : देखे Photos

आईएएस टीना डाबी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं, जैसलमेर डीएम की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उन्हें इस समय भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आईएएस अधिकारियों में से एक बनाती है लेकिन यह आईएएस टीना डाबी की सहपाठी अर्तिका शुक्ला की कहानी है, जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया 4 रैंक प्राप्त की थी।

Artika Shukla UPSC IAS Exam 2015 Topper

ये हैं IAS अर्तिका शुक्ला की जिन्होंने साल 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया 4 रैंक पाई। वाराणसी की रहने वाली आईएएस अर्तिका शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग से पढ़ाई नहीं की थी।

 2015 में एग्जाम पास कर, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में जसमीत से मिलीं. जसमीत सिंग संधू ने यूपीएससी में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को पंसद किया. और दिसंबर 2017 में शादी की. अर्तिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी शादी की तस्वीर टीना डाबी भी शामिल दिख रही हैं. इस मुताबिक माना जा रहा है कि टीना डाबी और अर्तिका दोस्त हैं.

अर्तिका के भाई उत्कर्ष शुक्ला भी IAS हैं इन्होंने 2012 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। फिलहाल उत्कर्ष भारतीय रेल परिवहन सेवा में अधिकारी हैं।

 अर्तिका शुक्ला भाई को IAS के ओहदे पर देख उनसे प्रेरित हुईं. वे MD की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन भाई से प्ररित होकर उन्होंने MD की पढ़ाई छोड़ी और आईएएस अधिकारी बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए भाई के नोट्स से तैयारी की. 2015 में पहले ही प्रयास में एग्जाम पास कर सफल हो गईं.

आर्तिका शुक्ला ने आईएएस अधिकारी बनने के लिए 2014 में एमडी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी क्योंकि वह अपने बड़े भाई उत्कर्ष शुक्ला से प्रेरित थीं, जिन्होंने 2012 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी।

IAS Love Story: आईएएस टीना डाबी जैसी है IAS Artika Shukla की लव स्टोरी, LBSNAA में जसमीत सिंह को दे बैठीं थी दिल | IAS Love Story: IAS is like Tina Dabi

अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्तिका ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई की। उन्होंने 2013 में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एमबीबीएस पूरा किया। एमबीबीएस पूरा करने के बाद, उन्होंने एसजीपीजीआई, चंडीगढ़ में एमडी एमडी एड्रिएटिक्स कोर्स में एडमिशन लिया।

IAS Success Story After Getting MBBS And MD Degree Artika Became UPSC Topper In First Attempt | IAS Success Story: अर्तिका ने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री की हासिल, इसके बाद पहले

5 सितंबर, 1990 को जन्मी अर्तिका अपने पूरे करियर में एक ब्राइट स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई वाराणसी के सेंट जॉन्स स्कूल से पूरी की थी। उनके पिता डॉ बृजेश शुक्ला एक पॉपुलर डॉक्टर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व सचिव थे।