बिहार: पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए प्रेमी से करा दी शादी, रिपीट हुई फ़िल्मी कहानी

कहते है की कई फ़िल्में रियल स्टोरीज़ पर बनी होती है लेकिन कई बार फिल्मों की कहानी रियल लाइफ में उतर आती है, ठीक यही हुआ है बिहार के एक पति पत्नी के साथ। सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ आपने तो जरूर देखा होगा, ठीक इसी तरह की घटना सामने आई है बिहार के छपरा से।

छपरा के रौजा मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने अपने पत्नी को खुश रखने के लिए अपने प्यार का बलिदान दिया और पति ने खुद अपने हाथों से पत्नी और उसके प्रेमी को विवाह के बंधन में बांध दिया। इस प्रेम और उसके बाद हुई शादी की चर्चा पुरे जिले में चल रही है तो दूसरी तरफ शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

युवक ने खुद किया था प्रेम विवाह

आपको बता दे की युवक ने कुछ ही समय पहले प्रेम विवाह किया था, सब कुछ ठीक चलता तब तक लड़की की पसंद बदल गई और वह किसी और के साथ प्यार करने लगी। पति ने पत्नी को खूब समझाया, कई बार तो मारपीट की भी नौबत आई लेकिन स्थिति नहीं बदली। 

फ़िल्मी स्टाइल में शादी

युवक जब अपनी पत्नी को राजी नहीं कर पाया तो उसने दिल पर पत्थर रख पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने का मन बनाया। फिर क्या था युवक ने दोनों को मंदिर में बुलाकर विवाह करा दिया। विवाह के दौरान मंदिर परिसर में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई जिसमें से किसी ने पूरे माजरे का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गई।

नए पति ने लगाया आरोप 

विवाह के बाद लड़की के नए पति ने पहले पति पर कई तरह के आरोप भी लगाए, उसने कहा कि हम दोनों के बीच पिछले 6 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पहला पति उसे मारता-पीटता रहता था. जिसकी वजह से हम शादी कर रहे है। पहले पति से महिला को एक बेटी भी है जो अब पहले पति के साथ ही रहेगी। बच्ची के पिता का कहना है वो दूसरी शादी करेगा और बच्ची को पालेगा।