Valentine Week: बिहार में रोज डे पर गुलाब की हुई जबरदस्त बिक्री, इतने का हुआ कारोबार

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब शुरू हो चूका है। इस वीक के तहत सोमवार को रोज-डे (Rose Day) मनाया गया। इस दिन पर बिहार की राजधानी पटना (Patna) के मुख्य चौक-चौराहे से लेकर गिफ्ट कॉर्नर तक की दुकानों में गुलाब का फूल (Red Rose) खरीदने वालों की काफी भीड़ देखी गई। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर लागू पाबंदियां खत्म होने के बाद पहले दिन रोज-डे के कारण गुलाब के फूल की काफी डिमांड रही।
सोमवार को एक गुलाब यहाँ 50 से 70 रुपये में बिका, जो की आम दिनों में यही गुलाब 10 से 15 रुपये में बिकता है। वहीं, कोई लोगों ने रोड-डे के लिए खास ऑर्डर दे कर गुलाब का आकर्षक बुके (Rose Bouquet) भी बनवाया था। कोरोना के बाद मिली छूट से सोमवार को कारोबार में काफी तेजी देखी गई। राजधानी के कई गिफ्ट कॉर्नर में गुलाब के फूल के सैकड़ों एडवांस ऑर्डर दिए गए थे।

रोज-डे के पर 15 से 17 लाख रुपए के बिके गुलाब
पटना जंक्शन के पास जहां गुलाब का एक फूल 50 से 70 रुपये में बिका तो वहीं, एक एक बुके 300 से लेकर 5,000 रुपये तक में बेचा गया। दुकानदारों ने बताया कि 500 से लेकर 1000 रुपये के ऊपर तक के बुके की अच्छी खासी मांग रही। हालांकि, सोमवार होने के कारण संजय गांधी जैविक उद्यान यानी पटना जू बंद था जिससे कुछ हद तक कारोबार प्रभावित हुआ।
कारोबारियों के मुताबिक यदि यह कोई सामान्य दिन होता तो गुलाब का कारोबार और बेहतर हुआ होता। उन्होंने पटना में रोज-डे के मौके पर 15 से 17 लाख रुपए के गुलाब का कारोबार होने की बात स्वीकारी। पटना की फूल मंडी में गुलाब का फूल मुख्य रूप से पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता से मंगाया जाता है। लाल गुलाब की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा है।
अचानक बढ़ी गुलाब की डिमांड
हालांकि पीला, गुलाबी और सफेद गुलाब भी लोगों के मन को काफी भाया। दिनकर गोलंबर के पास गिफ्ट कॉर्नर चलाने वाले अजय कुमार के अनुसार गुलाब की डिमांड अचानक बढ़ गयी इससे उसकी कीमत में भारी उछाल आया। रोज-डे के दिन जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए कारोबारियों को ऐसी उम्मीद है कि वैलेंटाइन वीक में गुलाब की डिमांड और भी बढ़ेगी। वैसे शादियों का सीजन होने के कारण गुलाब की मांग पहले से ही है।