ट्रोलर्स ने लिखा “Selfish Knock”! मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल ने ट्वीट से जीता सबका दिल

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने 62 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की। गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने 49 गेंद पर नॉटआउट 63 रनों की पारी खेली।
गिल ने अपनी पारी में सात चौके भी जड़े लेकिन इतने देर तक मैदान पर रहने के वाबजूद गिल का स्ट्राइक रेट 128.27 का ही था, फिर क्या था सोशल मीडिया पर धुरंधर शुबमन गिल को उनकी धीमी पारी को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन मैच के बाद शुभनम ने अपने एक ट्वीट से सभी ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया।
शुभमन की धीमी बल्लेबाजी को लेकर एक न्यूज वेबसाइट ने ट्रोल्स वाला आर्टिकल ट्विटर पर शेयर किया। इस आर्टिकल को शेयर करते हुए शुभमन ने कछुए और खरगोश का इमोटीकॉन शेयर कर सबको यह कहानी याद दिला दी। जिसमें धीमी चाल वाला कछुआ अंत में खरगोश से रेस जीत जाता है।
🐢/ 🐇… https://t.co/VOk1ROLV2S
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 10, 2022
धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल हुए शुभमन मैच के बेस्ट स्कोरर ही नहीं मैन ऑफ द मैच भी चुने गए, शुभमन गिल शुरुआती मैचों में भले ही फॉर्म में ना दिखे हों, लेकिन पिछली कुछ पारियों से अच्छे टच में नजर आ रहे हैं।
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाए हालाँकि इसके जवाब में लखनऊ की टीम 82 पर ही सिमट गई। अभी तक गिल 12 मैचों की 12 पारियों में 384 रन बना चुके हैं। गिल ऑरेंज कैप की दौड़ में अब टॉप-4 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।