Train Alert:बिहार से माता जानकी के प्रदेश जाना हुआ बेहद आसान, इस स्टेशन पर हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस का होगा ठहराव, देखे टाइम टेबल

क्या आप भी बिहार, माता जानकी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं? तो आपके लिए एक अच्छी खबर है अब आपको जमुई या माता जानकी के नगर सीतामढ़ी जाने के लिए रात के समय ट्रेन का इंतजार नहीं करना होगा।
आपको बता दे की रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यहां से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करा दी है। जानिए क्या है पूरी खबर-
माता जानकी के प्रदेश जाना हुआ आसान
भारतीय रेलवे ने अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए और लंबे समय से यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए, अब जमुई में एक ट्रेन का ठहराव करने की योजना बनाई है। आपको बता दे की यात्रियों द्वारा लंबे समय से जमुई और सीतामढ़ी रूट पर ट्रेन की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
अगर आप भी माता जानकी के प्रदेश जाना चाहते हैं तो अब जमुई से होकर सीधे मां जानकी के प्रदेश सीतामढ़ी पहुंच सकते हैं। दरअसल रेलवे ने जमुई में एक ट्रेन का ठहराव करने की योजना बनाई है, जो जमुई से होकर सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल तक जाएगी। अब रेलवे गाड़ी संख्या 13043 और 13044 हावड़ा रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।
गाड़ी संख्या 13043/13044 का होगा ठहराव
पिछले काफी लंबे समय से यात्रियों के द्वारा रेलवे से जमुई सीतामढ़ी और रक्सौल रुट पर ट्रेन की मांग की जा रही थी। क्योंकि इस रूट पर कोई ट्रेन ना होने के कारण लोगों को सुबह के समय ट्रेन नहीं मिलती थी और लोगों को रात तक का इंतजार करना पड़ता था।
लेकिन अब रेलवे ने जमुई में एक ट्रेन का ठहराव करने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 13043 और 13044 का 2 मिनट के लिए ठहराव इस स्टेशन पर किया जाएगा।
जान लीजिये शेड्यूल
जमुई से गाड़ी संख्या 13043/13044 हावड़ा -रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस सुबह के वक्त अब सीतामढ़ी पहुंचेगी। आपको बता दे की गाड़ी संख्या 13043 हावड़ा -रक्सौल एक्सप्रेस सुबह 5:53 बजे जमुई स्टेशन पहुंचकर 2 मिनट के ठहराव के बाद 5:55 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी।
वही गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल -हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 4:40 बजे जमुई स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद यहां से 4:42 बजे अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। और अब यहां आने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिल जाएगी। उन्हें रात तक का इंतजार नहीं करना होगा।
जानिए रूट
आपको बता दे की हावड़ा -रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से खुलकर आसनसोल,झाझा, क्यूल, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल तक जाएगी और इस ट्रेन का ठहराव 2 मिनट के लिए जमुई स्टेशन पर किया जाएगा।