Charging Station Business : बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोल कर कमाए लाखों, सरकार दे रही है अनुदान

पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तेजी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी तेजी से देखी जा रही है।
ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की कमी होने की वजह से अब सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है, कि बिहार और पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन ज्यादा से ज्यादा खुल सके।
उधर दूसरी तरफ बिहार सरकार बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए अनुदान दे रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते हैं, और लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो आपको इस खबर को पूरी तरह से पढ़ लेनी चाहिए तो चलिए आगे खबर में जानते हैं कि कैसे मिलेगा आपको यह अनुदान।
कितना प्रतिशत मिलेगा अनुदान
अगर अनुदान पर एक नजर डाले तो निजी तौर पर अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन खोलेंगे तो आपको 50 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।
इसके अलावा राज्य व केंद्र सरकार के उपक्रम को भी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रयास करना है।
इन बातों का रखना होगा ख्याल
अगर आप चार्जिंग स्टेशन निजी तौर पर खोलना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि आप आवासीय भवन में न्यूनतम पांच समतुल्य कार स्पेस पार्किंग के लिए जगह होनी चाहिए, जिसमें आपको चार्जिंग स्टेशन कार और बाइक दोनों के लिए होना अनिवार्य है। वही चार्जिंग के लिए भी पांच चार्जिंग स्टॉल होनी ही चाहिए।
इसके अलावा अगर आप चार्जिंग स्टेशन खोलते हैं, तो आपको विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा तभी आपके प्रोत्साहन राशि दिए जाएंगे।
कहां कितना मिलेगा अनुदान
एसी चार्जर (थ्री गण्स) प्रथम 600 चार्जर पर प्रति चार्जर उपकरण या मशीन के क्रय पर 75 प्रतिशत व 10000 रुपये अधिष्ठापन मूल्य अनुदान के रूप में दिया जायेगा. कुल मिलाकर अधिकतम 50 हजार रुपये मिलेगा.
एसी चार्जर (टू गण्स) प्रथम 300 चार्जर पर 75 प्रतिशत तथा 25000 रुपये अनुदान, कुल मिलाकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए मिलेगा.
सीसीएस चार्जर (2 गण्स) में प्रथम 60 चार्जर में प्रति चार्जर 50 प्रतिशत तथा 1 लाख, कुल मिलाकर अधिकतम 10 लाख रुपये देय होगा.