Sharpen Blades Of Mixer At Home : मिक्सी की ब्लेड की धार तेजकरने का यह है घरेलु टिप्स, इस तरह करे धार तेज और पैसे बचाए

हर किसी के घर में मिक्सी जरूर होता है और घर में मिक्सी का प्रयोग हम बहुत ज्यादा करते है। ऐसे में समय बितने के साथ-साथ मिक्सी की ब्लेड की शार्पनेस खराब होने लगती है। ऐसे में मिक्सी में कुछ भी पीसने में परिसानी होती है, और जब भी मिक्सी की ब्लेड को तेज करने की बात आती है, तो इसके लिए हमें मार्केट जा कर मिक्सी  की ब्लेड को सार्प करना परता है, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स है जिसको अगर आप अपना लेंगे तो इससे घर पर ही आपके मिक्सी के ब्लेड बिलकुल पहले जैसा शार्प हो जाएगा।

चलिए जानते है कैसे मिक्सी की ब्लेड को शार्प करे

पहला टिप्स अगर आपका मिक्सी का ब्लेड बिलकुल भी अब शार्प नहीं है और कोई भी मसाला पीसने में समय लगता है, तो आप घर पर ही मिक्सी की ब्लेड की शार्पनेस को बढ़ा सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले फ्रिज से कुछ बर्फ निकाले और इसको अच्छा से छोटे छोटे टुकड़ो में तोर ले।

इसके बाद आप इन बर्फ को मिक्सी में डाले और फिर आप इसमें एक या दो स्पून नमक भी डाल ले। इसके बाद आप मिक्सी को चलाए। ध्यान रहे की मिक्सी को आप धीरे-धीरे पहले चलाए फिर आप मिक्सी को तेजी से चलाए। आपको बता दूँ की इसी तरह आप मिक्सी को एक से दो मिनट तक चलते रहे। इसके बाद आप मिक्सी से सभी बर्फ के टुकड़े को निकाल कर मिक्सी को साधारण पानी से साफ़ कर ले।

दूसरा टिप्स अगर आपके घर में दवा के बचे हुए पत्ते है, तो इसका प्रयोग कर के आप मिक्सी की ब्लेड को शार्प कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले मिक्सी में इस दवा की पत्ते को छोटे-छोटे टुकड़ो में काटे और फिर आप इसको मिक्सी में डाले। इसके बाद आप मिक्सी को 2 मिनट तक चला ले और फिर आप मिक्सी को धो ले आपके मिक्सी के ब्लेड नए जैसे शार्प हो जाएंगे।

मिलेगा दो बड़ा फायदा

जब आप मिक्सी को इस तरह से साफ़ करेंगे तो इससे आपके मिक्सी का ब्लेड शार्प हो जाएगा इसके साथ-साथ आपके मिक्सी के ब्लेड वाल मोटर और भी स्मूथ तरीके से चलेगा। इसके साथ-साथ अगर आपका मिक्सी अंदर से गन्दा है तो मिक्सी बिलकुल नए जैस हो जाएगा।