Clean Smart Watch Strap : घर पर स्मार्ट वाच का बेल्ट चमकाने का तरीका, अभी जान लो कोई नहीं बताएगा

अभी के समय में हर कोई स्मार्ट वाच पहन रहा है जब हम स्मार्ट वाच को खरीदते है तो स्मार्ट वाच की बेल्ट बिलकुल नया जैसा रहता है। लेकिन समय के साथ-साथ यह बेल्ट बिलकुल पुराना पराने लगता है। जब स्मार्ट वाच की बेल्ट पुराना परने लगता है, तो हमें इसको फेकना ही परता है, क्यों की स्मार्ट वाच की बेल्ट को कैसे साफ़ किया जाए इसको कोई जानकारी हमारे पास नहीं होता है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप स्मार्ट वाच की बेल्ट को साफ करे वही भी अपने घर में।
चलिए जानते है स्मार्ट वाच की बेल्ट साफ़ करने की टिप्स को
पहला टिप्स अगर आप भी स्मार्ट वाच पहनते है और आपके स्मार्ट वाच की बेल्ट गन्दा हो चूका है, और आपको समझ नहीं आ रहा है की कैसे आप स्मार्ट वाच की बेल्ट को साफ़ करे तो आपको बता दूँ की आपको सबसे पहले, अपने स्मार्ट वाच को ले इसके बाद आप एक कपड़ा ले और फिर आप नेल रिमूवल इस कपड़े पर लगा ले और फिर आप इस कपड़े से आप स्मार्ट वाच को रगड़-रगड़ कर पोछे इससे आपका स्मार्ट वाच का बेल्ट बिलकुल साफ़ हो जाएगा।
दूसरा टिप्स अगर आपके स्मार्ट वाच पर कोई जिद्दी दाग लग चूका है, तो आप दूसरा टिप्स को अपना कर स्मार्ट वाच के बेल्ट को साफ़ कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले शेविंग क्रीम ले और इस शेविंग क्रीम को आप अपने स्मार्ट वाच के बेल्ट पर लगा ले और इसके ऊपर थोड़ा सा पानी का छीटा मार कर आप आप ब्रश से रगड़ कर साफ़ करे।
फिर आप इसको 5 मिनट के लिए छोर दे। अब 5 मिनट के बाद आप फिर से स्मार्ट वाच के बेल्ट के ऊपर पानी का छीटा मारे और आप ब्रश से इसको फिर से रगड़ कर साफ़ करे इसके बाद आप बेल्ट को साधारण पानी से धो ले आपका बेल्ट बिलकुल नया जैसा हो जाएगा।
तीसरा टिप्स अगर आपके दूसरा टिप्स काम का नहीं आया तो आप तीसरा टिप्स को अपना सकते है, इसके लिए आप सबसे पहले स्मार्ट वाच का बेल्ट ले और इसके ऊपर आप कोलगेट लगा ले और फिर आप थोड़ा सा पानी का छीटा मारे और ब्रश से रगड़-रगड़ कर आप स्मार्ट वाच के बेल्ट को साफ़ करे इससे आपका बेल्ट बिलकुल नया जैसा हो जाएगा। नोट : इस लेख में सुझाए गई जानकारी एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है इसकी पुस्टि नेक्स्ट बिहार नहीं करता है।