Cleaning Car Seat : घर पर इस तरह साफ़ करे कार की सीट, दिखेगा नया जैसा

अगर आपके घर में कार है और आपके कार की सीट पहले जैसा नया नहीं दिखता है और आपके कार की जूते बिकुल गन्दा हो कर काला पर चूका है और आप चाहते है की आपका कार का जूते पहले जैसा नया दिखे, तो इसके लिए आपको कार की जूते को साफ़ करने की जरुरत है।
लेकिन कार की सीट साफ़ करने के लिए आपको कार वाशिंग सेंटर जाना पड़ेगा और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स को अपनाते है तो आप घर पर बैठे-बैठे कार की सीट को नए जैसा चकाचक बना सकते है तो चलिए जानते है कार की सीट को कैसे घर में ही साफ़ करे।
कार की सीट को साफ़ करने की सामग्री
अगर आपकी कार की सीट गन्दा होकर काला पर चूका है। आप काम खर्च में कार की सीट को साफ़ करना चाहते है, तो इसके लिए आपको शेविंग क्रीम की जरुरत पड़ेगी और एक सॉफ्ट ब्रश की भी जरुरत पड़ेगी इससे आपका काम बन जाएगा।
कार की सीट साफ़ करने का तरीका
- सबसे पहले कार की सीट को साफ़ करने के लिए आप सबसे पहले कार के सीट के ऊपर लगा कवर को हटा दे। इसके बाद आप किसी भी ब्रश से कार की सीट को साफ़ कर ले ताकि इसके ऊपर लगे सभी धूल कण हट जाए।
- जब आप ब्रश से कार की सीट को साफ़ कर लिए है, तो इसके बाद आप शेविंग क्रीम ले और सीट पर इस शेविंग क्रीम को डाले। इसके बाद आप इस शेविंग क्रीम को पुरे सीट पर फैला दे।
- शेविंग क्रीम को सीट पर फैलाने के बाद आप सॉफ्ट ब्रश ले और आप इस ब्रश से आप रगड़-रगड़ कर साफ़ करे सीट को। ध्यान रहे की आप हलके हाथो से ही रगड़े नहीं तो आपकी सीट ख़राब भी हो सकती है।
- जब आप सीट को रगड़-रगड़ कर साफ़ कर ले, तो इसके बाद आप कोई भी कॉटन कपड़ा से आप सीट को साफ़ कर ले। इसके बाद आप सीट में फर्क साफ़ देखेंगे की कार की सीट पहले से ज्यादा चमक रहा है।
- इसी तरह अगर आपका कार का सीट ज्यादा गन्दा है ,तो इस प्रक्रिया को दुबारा दुहरा सकते है। इससे आपका सीट बिलकुल नए जैसा हो जाएगा।