| |

Mall In Bihar : जानिए बिहार में कुल कितने मॉल और मल्टीप्लेक्स है

बिहार में मॉल कल्चर की शुरुआत राजधानी पटना से हुई थी, जहां पर पी एंड एम मॉल के नाम से बिहार का पहला मॉल बनाया गया था। वहीं अब राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कई शानदार मॉल और मल्टीप्लेक्स है।

आपको बता दूं कि अभी के समय में पूरे बिहार में मॉल कल्चर पूरी तरीके से लोगों के बीच जड़ जमा चुका है। जिस वजह से लोग अब शॉपिंग करना हो या कुछ खाने की बात हो लोग मॉल की तरफ ही रुख करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि पूरे बिहार में कुल कितने मॉल और मल्टीप्लेक्स हैं, तो आज की इस खबर में हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

जानिए बिहार का पहला मॉल कब हुआ था शुरू

बिहार में मॉल कल्चर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से हुई थी, वहीं अब बिहार में कई अनगिनत मॉल है , वहीं आपको बता दूं कि बिहार का पहला मॉल पी एंड एम मॉल जिसको 2011 में बनाया गया था, और आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।

जानिए मुजफ्फरपुर में कुल कितने मॉल है

आपको बता दूं कि बिहार का मुजफ्फरपुर राजधानी पटना से किसी मामले में काम नहीं है मुजफ्फरपुर में भी कई मल्टीप्लेक्स और माल है अभी फिलहाल मुजफ्फरपुर में डीआरबी प्लेस मॉल है जिसमें कुल 3 मल्टीप्लेक्स है।

इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर में द ग्रैंड मॉल है, जिसमें सिनेपोलिस जो दो स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स है। इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर में पीएम मॉल है जिसमें पीजे सिनेमा है वहीं जिसमे दो स्क्रीन है।

शुरू होगा बिहार का पहले पीवीआर

इसी के साथ मुजफ्फरपुर में कुल 3 मल्टीप्लेक्स और मॉल है। आपको जानकारी देता चालू की छोटे-छोटे मार्ट जिसे आप मॉल भी कहते हैं, वह दरअसल मार्ट होता है। लेकिन लोग इसे मॉल कहते है, मॉल उसे कहते है जहां एक ही छत के नीचे शॉपिंग मनुरंजन और मल्टीप्लेक्स हो उसे मॉल कहते है।

जानिए पटना में कुल कितने मॉल है

राजधानी पटना में भी अनगिनत मॉल है आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी पटना में पीएम मॉल है। जिसमें आपको कुल 3 मल्टीप्लेक्स देखने के लिए मिलेंगे।

वहीं राजधानी पटना में सिटी सेंटर मॉल है, जिसमें अभी फिलहाल 3 मल्टी प्लेस या चार मल्टीप्लेक्स खुलेंगे। इसी के साथ-साथ राजधानी पटना में एक दो छोटे-छोटे मॉल है जिसमें सिनेप्लेक्स आदि मॉल स्थित है। इस मामले में कहीं ना कहीं मुजफ्फरपुर राजधानी पटना से आगे निकल चुका है जहां पर कुल अभी तीन मॉल और मल्टिप्लेक्स है।

जानिए भागलपुर में कितने मॉल है

बिहार का भागलपुर मॉल कल्चर के मामले में अभी राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर से बेहद पीछे है। आपको बता दूं कि भागलपुर में पिछले महीने सन मल का आगाज हुआ है और भागलपुर में अभी फिलहाल एक ही मल्टीप्लेक्स और मॉल है।

जानिए गया में कुल कितने मॉल है

जैसा कि आप जानते होंगे की राजधानी पटना के बाद गया सबसे बड़ा बिहार का शहर है। लेकिन गया भी मॉल कल्चर के मामले में बेहद पीछे है।

गया में सिर्फ अभी एक ही मॉल है, जो की एपीआर मॉल के नाम से जाना जाता है। गया में अभी तक कोई भी सिनेपोलिस या कोई अंतरराष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स उपलब्ध नहीं है।

इन शहरों में भी है मॉल

इसके अलावा दरभंगा की बात करें तो दरभंगा में अब तक कोई भी मल्टीप्लेक्स और मॉल उपलब्ध नहीं है। इसके साथ-साथ बिहार के हाजीपुर में एक शानदार मल्टीप्लेक्स और मॉल उपलब्ध है।

Also Read : Bihar Mega Screen : बिहार में बन रहा है मेगा 3D सो चलने वाला मेगा स्क्रीन