Bihar Education System: बिहार में कितने पढ़े-लिखे हैं लोग? केवल इतने है ग्रेजुएट, एक चौथाई लोग भी 5वीं पास नहीं

How many educated people are there in Bihar

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जातिगत आर्थिक सर्वे रिपोर्ट को जनता के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। जिसमें कई चौकाने वाले आंकड़ें सामने आ रहे है। इन आंकड़ों से ये भी पता चल गया की बिहार के लोग कितने पढ़े-लिखे है?

इस रिपोर्ट में बिहार की जनता की जातिवार शैक्षणिक स्थिति का आंकड़ा भी जारी किया गया है। राज्य में रह रहे लगभग 32.1 प्रतिशत लोगों ने स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है।

इसके साथ ही बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर भी साफ़ हो गई है। आईये जानते है की बिहार में कुल कितने लोग ग्रेजुएट है और कितनों ने 10वीं की परीक्षा पास की है?

बिहार में कितने लोग 10वीं पास है?

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 22.67 फीसदी आबादी की पढ़ाई लिखाई मात्र कक्षा 1 से 5 तक की है। ऐसे लोगों ने उससे आगे की पढाई लिखाई नहीं की है।

इसके अलावा 14.33 फीसद आबादी ने कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा ग्रहण की है। दरअसल कई गांवों में पहले आठवीं तक के ही स्कूल मौजूद थे। ऐसे में लोग आगे की पढाई पूरी नहीं कर पाए।

वहीँ कक्षा 9 से 10 तक की शिक्षा प्राप्त आबादी का प्रतिशत 14.71 है। राज्य में 1,92,29,997 लोगों ने 10वीं की परीक्षा पास की है।

11वीं और 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त आबादी और भी कम है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 9.19 फीसद आबादी यानि की कुल 1,20,12,146 लोगों ने 11वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है।

बिहार में कितने लोग है ग्रेजुएट?

जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट (Bihar Caste Survey Report) में कहा गया है कि बिहार में केवल 79,89,528 लोग स्नातक हैं जो कुल आबादी का केवल 6.11 प्रतिशत है। इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा संख्या अन्य वर्गों के लोगों की है जिनके पास स्नातक डिग्री है।

यह उनकी कुल आबादी का 13.45 फीसदी है। इसके बाद स्नातक की डिग्री वाले सामान्य वर्ग के 26,95,820 लोग हैं जो उनकी कुल आबादी का 13.41 प्रतिशत है।

रिपोर्ट के अनुसार अनुसूचित जाति के केवल 7,83,050 लोगों के पास स्नातक डिग्री है जो उनकी कुल आबादी का 3.05 प्रतिशत है और यह राज्य में स्नातक डिग्री वाले लोगों में सबसे कम है।

बिहार में कितने लोग है पोस्टग्रेजुएट?

वहीँ बिहार में स्नातकोत्तरों यानि पोस्टग्रेजुएट्स की कुल संख्या 10,76,700 है जो कुल जनसंख्या का 0.82 प्रतिशत है, इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित पीएचडी की डिग्री रखने वालों की संख्या 95398 है, जो कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत है।

बिहार की शिक्षा स्थिति में होगा सुधार का प्रयास

इस रिपोर्ट के आने के बाद से ऐसा मन जा रहा है की बिहार सरकार शिक्षा स्थिति में सुधार का प्रयास करेगी। राज्य भर में सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोले जा रहे हैं जिनमें 12 वीं तक की पढ़ाई होती है। आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

वहीँ राज्य में छात्र छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली भी की जा रही है। हाल ही में बीपीएससी द्वारा एक लाख 22 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पूरी की गई है।

1.15 प्रतिशत आबादी ही कर रही इंटरनेट का इस्तेमाल

बिहार की 13.07 करोड़ की कुल जनसंख्या में मात्र 1.15 प्रतिशत आबादी ही कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल इंटरनेट के साथ कर रही है। संख्या के हिसाब से यह आंकड़ा महज 15,08,085 है।

यानि बिहार के लगभग 98.63 फीसद लोग अभी भी डिजिटल दुनिया से परिचित ही नहीं है।

और पढ़े: Bihar Caste Wise Poverty: बिहार में किस जाति के लोग कितने अमीर और गरीब? 34 फीसदी परिवार की कमाई 6000 रुपये से कम

और पढ़े: Bihar Sarkar New Scheme: बिहार के हर परिवार को मिलेगा 2-2 लाख रुपया, नितीश सरकार ने 94 लाख परिवारों के लिए किया एलान