बिहार: ट्रैफिक पुलिस हुई हाईटेक, पुलिसकर्मी के वर्दी पर लगा कैमरा, स्पीड रडार गन से होगी निगरानी

प्रदेश के अलग अलग शहरों में सड़क हादसों को कम करने को लेकर बिहार सरकार ने नई पहल की है, इसके तहत ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वॉर्न कैमरा होंगे, साथ ही स्पीड को नियंत्रित करने के लिए स्पीड रडार गन लाया गया है।

राजधानी पटना में बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस के बॉडी वॉर्न कैमरा का ट्रायल किया गया। इसकी खास बात यह है कि पब्लिक के साथ पुलिस किस तरह व्यवहार कर रही है तथा पब्लिक जवानों के साथ दुर्व्यवहार तो नहीं कर रही, कैमरा इसका वीडियो और ऑडियो रिकॉर्ड करेगा। ये जरूरत पड़ने पर किसी मामले के अनुसंधान में भी काम आ सकेगा।

वर्दी पर लगे इस कैमरे की खासियत ये है कि इसके जरिए ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियों और सड़कों पर चल रही गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी। पुलिस कर्मियों को इसके लिए खासतौर से 2 दिनों की ट्रेनिंग भी दी गई है। पुलिस की वर्दी पर लगा यह कैमरा सीधे रूप से कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है जहाँ से पुलिसकर्मी की सभी गतिविधियों पर नजर राखी जा सकेगी, कंट्रोल रूम में बैठे अफसर इन सब कैमरा की लाइव मॉनिटरिंग करते है।

मिली जानकारी के ट्रैफिक पुलिस के पास लेटेस्ट रडार गन है जिसके माध्यम से दूर से ही गाड़ी की स्पीड, नंबर रीड कर नाम और पता करने की खासियत है। इसी साल जुलाई के महीने में पुलिस ने 10 दिनों के लिए अभियान चलाया गया था, जिसमें रडार गन से स्पीड चलाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया था।

बता दे कि वर्तमान में राजधानी पटना में 6 ऐसे कैमरे ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, हालाँकि इसकी संख्या जल्द ही बढ़ेगी। इसके साथ ही पटना के अलावा गया, भोजपुर सारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा और नालंदा ट्रैफिक पुलिस को भी ये कैमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।