बर्दी उतरवा देंगे.. पटना की सड़क पर स्कूटी गर्ल ने दोहराया दिल्ली वाला ड्रामा, वीडियो वायरल

दिल्ली में एक महिला द्वारा पुलिस के साथ की गई अभद्र व्यवहार का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, अब कुछ इसी तरह की घटना पटना से भी सामने आई है। यह घटना बुधवार रात की है, पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक स्कूटी सवार लड़की का पुलिस के साथ किए गए बदतमीजी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार लड़की को पुलिस कर्फ्यू पास मांगने के लिए रोकती है लेकिन उसके बाद वह हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर देती है। यहाँ तक की लड़की पुलिस वाले की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे रही है। वीडियो में वह बता रही है कि वह किसी जरूरी काम की वजह से परेशान है।
वायरल वीडियो देखें
दिल्ली की महिला का वीडियो हुआ था वायरल
आपको अगर याद नहीं तो बता दे कि कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति के साथ बिना मास्क और कर्फ्यू पास के दिल्ली के दरियागंज इलाके में घूम रही थी लेकिन जब पुलिस ने उसे रोका तो महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। महिला की बदतमीजी को देखते हुए महिला पुलिस को बुलाकर दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था।