बिहार के इन 5 शहरों में शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Helicopter service will start in these 5 cities of Bihar

उड़ान सेवा के तहत बिहार के 5 शहरों को हेलीकाप्टर सेवा से जोडऩे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गया हवाई अड्डे को भी विस्तार दिया जाएगा। देश-विदेश के पर्यटकों के बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों तक पहुंचने की सुविधा के मद्देनजर इन्हें हवाई मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।

पर्यटन मंत्रालय की पहल पर एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) इसमें आर्थिक व तकनीकी सहयोग करेगा। नेशनल हेलीकाप्टर सेवा से बिहार के वैशाली, पटना, गया, राजगीर एवं बोधगया के साथ ही यूपी के वाराणसी और कुशीनगर को भी जोड़ा जाना है।

Helicopter service to 5 cities in Bihar
बिहार में 5 शहरों को हेलीकाप्टर सेवा

केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

बीते 13 जनवरी को एडीबी के सुझाव एवं उसकी कार्ययोजना के मद्देनजर राज्य सरकार के कई विभागों, एजेंसियों एवं संबंधित जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) के साथ विकास आयुक्त विमर्श कर चुके हैं।

Bihar will be connected with National Helicopter Service
नेशनल हेलीकाप्टर सेवा से जुड़ेगा बिहार

यह बिहार सरकार के रिवाइवल आफ इंडिया एज ए ग्लोबल सेंटर आफ बुद्धिस्ट कल्चर एंड टूरिज्म एजेंडे का हिस्सा है। एक और बैठक के बाद इस प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

नेशनल लेवल के हेलीपैड एवं अन्य निर्माण पर चर्चा

एडीबी के कंट्री डायरेक्टर ने मुख्य सचिव से बैठक आयोजित करने का आग्रह किया है। बैठक में वैशाली, पटना, गया और नालंदा जिलों के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं भागलपुर के डीएम शामिल किए जाएंगे।

Discussion on national level helipad and other construction
नेशनल लेवल के हेलीपैड एवं अन्य निर्माण पर चर्चा

वैशाली के डीएम ने बताया कि वैशाली के बौद्ध सर्किट में शामिल रहने से यहां नेशनल लेवल के हेलीपैड एवं अन्य निर्माण पर चर्चा हुई है।

वैशाली में बन रहा है राष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय

भगवान बुद्ध की कर्मस्थली तथा उनके अस्थि अवशेष प्राप्ति स्थल वैशाली में करीब 550 करोड़ की लागत से एक राष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने 72 एकड़ भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया है।

National Buddha Samyak Darshan Museum
वैशाली में बन रहा है राष्ट्रीय बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय

राष्ट्रीय स्तर के निर्माणाधीन संग्रहालय में भगवान बुद्ध का अस्थि कलश आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके साथ ही उनसे जुड़ी अनेक प्राचीनतम वस्तुएं भी रखी जाएंगी। आडिटोरियम और ध्यान केंद्र के साथ ही समृद्ध संग्रहालय में पुरातात्विक उत्खनन से प्राप्त वस्तुओं को भी प्रदर्शित किए जाने की योजना है।