बिहार: हेलीकाप्टर से निकली इंजीनियर की बारात, देखने के लिए जुटी भीड़, इतने में हुई थी बुकिंग

इस वक्त शादी विवाह का माहौल है और कही न कही से एक दो ख़बरें इन शादी विवाह के अवसर पर सामने आ ही जाती है, इसी क्रम में आज एक खबर आई बिहार के बक्सर जिले से जहाँ हेलिकॉप्टर से बारात के नजारे को देखने के लिए गांववालों की भीड़ जमा हो गई।

बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में हेलीकाप्टर से उड़कर दूल्हा भोजपुर शादी करने निकला, बारात निकलते वक्त काफी लोग वह मौजूद थे जो हेलिकॉप्टर के साथ फोटो खिंचवाते तथा सेल्फी लेते नजर आएं। लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना पर हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में चक्की ओपी की पुलिस पहले से ही तैनात थी।

इतने में हुई थी बुकिंग

बता दे कि बक्सर के चक्की प्रखंड के चंदा पंचायत स्थित परसिया गांव निवासी गांव निवासी सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बेटा राजू तिवारी रेलवे में इंजीनियर के पद पर आंध्र प्रदेश में तैनात है, राजू की शादी भोजपुर जिले के बडहरा प्रखंड स्थित रामशहर गांव निवासी स्व.वीरेन्द्र कुमार चौबे की पुत्री कृपा कुमारी से होनी है। इंजीनियर दूल्हे का अरमान था कि वह उड़न खटोले से अपनी दुल्हनिया लेकर आएगा। अपने अरमानों को साकार करने के लिए आठ लाख में हेलीकॉप्टर बुक कराया था।

डीएम से मिली स्वीकृति

चुकी हेलीकॉप्टर की उड़ान के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जरूरी होता है ऐसे में स्थानीय लोगों के सहयोग से डीएम अमन समीर से इसके लिए स्वीकृति ली गई और फिर हेलीकॉप्टर से बारात जाने का सपना साकार हुआ।

जब दूल्हे को लेने हेलीकॉप्टर परसिया गांव पहुंचा था, उस वक्त ग्रामीणों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए जमा हो गयी थी। हर कोई इस अनोखी बारात को देखकर गदगद नजर आया।

बिना दहेज़ हो रही शादी

बताते चले कि दूल्हा राजू अपनी इस शादी में किसी भी तरह का कोई दहेज़ नहीं ले रहे है, वह दहेज कुप्रथा के सख्त विरोधी है। अपनी शादी के जरिए वो राज्य सरकार के दहेज मुक्त शादी के आह्वान का समाज को संदेश देना चाहता है। ताकि दहेज के अभाव में लड़कियों की शादी बाधित न हो।