बिहार: तीन दिनों बाद हेलिकॉप्टर ने भरी उड़ान, तिरंगा दिखा लोगों ने ‘चिनूक’ को किया विदा

बक्सर के राजपुर प्रखंड स्थित मानिकपुर गांव के हाई स्कूल के पास मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग के चौथे दिन शनिवार को चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। इस दौरान मैदान के चारों ओर लोगों की काफी भीड़ जुट गई और चिनूक के उड़ते ही लोग भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। लोगों ने तिरंगा दिखा हेलिकॉप्टर को विदा किया। इधर, मैदान के पास लोगों की जुटी भीड़ को देखते हुए चाट-पकौड़े, समोसे और जलेबी की दुकानें भी खुल गई थी।
आपको बता दे कि यह हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा एयर फोर्स स्टेशन के लिए निकला था, लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1431558422160461825
दूसरी तरफ चिनूक हेलिकॉप्टर को देखने के लिए बीते तीन दिनों से लोगों का आना जाना लगा रहा, बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों से लोक मानिकपुर गांव पहुंच रहे थे। लोगों की भीड़ के कारण मानिकपुर में मेले जैसा नजारा दिख रहा था। धनोसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थे।