Bihar Rain Alert: बिहार के पटना समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, इन 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम

बिहार के कई इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, बिहार में मानसून 26 अगस्त तक मेहरबान रहेगा।
राजधानी पटना समेत बिहार के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। आईये जानते है इन 23 जिलों के बारे में।
बिहार के 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण,भागलपुर, खगड़िया, बांका, किशनगंज,वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और अररिया मैं भारी बारिश को लेकर के येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, शिवहर, पूर्णिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अति भारी बारिश और पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के महुआ प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए 4-4 लाख रूपए की मदद का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
2023 में 25 फीसदी कम हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में 23 अगस्त तक 721.7 एमएम बारिश का औसत है, लेकिन, इस साल अब तब 544.3 एमएम बारिश ही हुई है, जो 25 फीसदी कम है।
भागलपुर में गंगा में कटाव
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के तिनटंगा के ज्ञानिदास टोला में गंगा किनारे कोसी नदी के तेज बहाव की वजह से कटाव शुरू हो गया है। यहां कई जगहों पर कटाव हुआ है।

जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें 6 महीने पहले बोल्डर पत्थर डालकर 15 करोड़ रुपए की लागत से कटाव रोधी काम कराया गया था, लेकिन वो भी गंगा में समा गया है।
27 अगस्त से मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त से राज्य में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। वहीं बुधवार को पटना सहित प्रदेश के 15 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और 10 जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।