IPL: ‘चाइनीज तरीके’ से हार्दिक पंड्या ने शुरू किया फिटनेस प्रैक्टिस, नई जिम्मेदारी के साथ उतरेंगे

इंडियन टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंड के रूप में प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया से दूर है, इसकी वजह है उनकी फिटनेस। ख़राब फिटनेस को लेकर हार्दिक पंड्या जूझ रहे है जिस वजह वह टीम में नहीं है हालाँकि आईपीएल में निश्चित रूप से हार्दिक अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाले है।
आईपीएल के इस सत्र में हार्दिक पंड्या को एक कप्तान के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है, वह नई फ़्रेंचाइज़ अहमदाबाद के कप्तान चुने गए है। इसी को देखते हुए हार्दिक पंड्या चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक जिम में पसीना बहा रहे हैं।
अपने सोशल मीडिया से जरिए उन्होंने अपनी तस्वीरें साझा की है, अब उन्होंने चाइनीज अध्यात्म का भी सहारा लिया है। वे Yin पद्धति के साथ फिटनेस सुधार रहे हैं।
मालूम हो कि हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी, पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली, चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने कम ही गेंदबाजी की है।
हाल ही में हार्दिक ने कहा था कि मैं बतौर ऑलराउंडर ही टीम में खेलना चाहता हूं। यदि कुछ गलत होता है, तो वह बात अलग है, लेकिन मेरी पूरी तैयारी बतौर ऑलराउंडर खेलने की ही है. मैं अभी बहुत अच्छा और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहा हूं।