हरभजन सिंह क्रिकेट के मैदान पर करेंगे वापसी, इस लीग में खेलते हुए आयेंगे नज़र

भारतीय टीम को 2011 में विश्व चैंपियन बनाने वाली टीम के अहम खिलाड़ी हरभजन सिंह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए नज़र आयेंगे। हरभजन सिंह सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सत्र में खेलते हुए नज़र आयेंगे।

हरभजन सिंह के इलावा वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युसूफ पठान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के  स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन भी इस लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे।

लीग के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे। हरभजन ने इस बारे में कहा, ‘मैदान पर वापसी करने को लेकर रोमांचित हूं.’ इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लैंडल सिमंस और दिनेश रामदीन भी आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल हो गए हैं।

बात करें हरभजन सिंह की तो उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 25 विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।