लखनऊ के 8 खिलाड़ी नहीं कर सके दहाई आकड़े को पार, गुजरात 62 रन से जीता; प्लेऑफ में पहुंची टीम

आईपीएल के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बड़े अंतर से हरा दिया है, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए लेकिन लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में महज 82 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

एक औसत से लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम पूरी तरह से धरासाई हो गई, टीम के 8 खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए दहाई आकड़े को भी नहीं पार कर सके। गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। इनके अलावा यश दयाल और साई किशोर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।

8 खिलाड़ी दहाई अंक भी नहीं छू सके

लखनऊ के तरफ से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, क्विंटन डिकॉक 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि आवेश खान ने 11 रन जोड़े। इन खिलाड़ियों को छोड़ कोई दहाई आकड़े को भी नहीं पार कर सका। कप्तान केएल राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। करण शर्मा 4 रन बनाकर चलते बने।

क्रुणाल 5 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टोइनिस ने 2 रन बनाए। जेसन होल्डर 1 रन बनाकर चलते बने। मोहसिन खान 1 रन बनाकर आउट हुए।

गिल ने जड़ा एक और अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा था, टीम के तरफ से शुभमन गिल 63  रन पर नाबाद लौट वहीं राहुल तेवतिया ने नाबाद 22 रन बनाए. सुपर जायंट्स की ओर से आवेश खान ने दो विके झटके वहीं मोहसिन खान और जेसन होल्डर के खाते में एक-एक विकेट गए।