Bihar Guest Teacher: बिहार के सरकारी विद्यालयों में होगी गेस्ट टीचर्स की भर्ती, KK Pathak ने सभी जिलों के DM को दिए निर्देश

बिहार के सरकारी विद्यालयों में अभी शिक्षकों की काफी कमी है। इसी को देखते हुए राज्य के अंदर बीपीएससी (BPSC) द्वारा 1.7o लाख शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। लेकिन फिलहाल सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति का फैसला लिया है।
गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति के लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अधिकृत किया गया है। शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा एक सितंबर से इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया गया है। आईये जानते है इस खबर के बारे में।
शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या
इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शनिवार को आदेश जारी (KK Pathak New Order) कर दिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को पत्र लिख कर कहा है कि वे शिक्षा में सुधार के प्रयासों में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि – “लगातार प्रयास से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है। इसके कारण कुछ दूसरी समस्याएं भी पैदा हुई हैं, जिसमें शिक्षकों की कमी एक बड़ी समस्या है।”
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लगेगा छह महीने का समय
वहीँ दूसरी तरफ बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है। 26 अगस्त 2023 को बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चूका है। बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती के सभी विषयों का ऑफिसियल प्रश्न पत्र (Bihar Teacher Question Paper 2023) जारी कर दिया है।
हालांकि, इस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने और उनके प्रशिक्षण में कम से कम छह महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में तत्कालिक व्यवस्था के तहत बिहार के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को गेस्ट टीचर्स की सेवा लेने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
कैसे होगी नियुक्ति?
शिक्षा विभाग के अनुसार बिहार के सरकारी विद्यालय आउससोर्सिंग के माध्यम से तय एजेंसियों से आवश्यकता अनुसार गेस्ट टीचर्स की सेवा ले सकते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है।
पाठक ने प्रीफेव स्ट्रक्चर के सहारे स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा के निर्माण का भी आदेश दिया है। स्कूलों के कमरे, फर्नीचर, लैब, लाइब्रेरी, शौचालय आदि की सफाई के लिए स्थानीय वेंडरों की सेवा लेने का निर्देश दिया गया है।
केके पाठक ने जारी किये ये आदेश
इसके अलावा आईसीटी लैब के लिए कंप्यूटर खरीद का आदेश दिया गया है। बिहार के 10 हजार स्कूलों में कंप्यूटर लैब लगाने की योजना है। प्रथम चरण में 4707 स्कूलों का चयन किया गया है।
जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को कहा गया है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करें। शिक्षा में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सघन समीक्षा करें। प्रयास करें कि सभी उपाय एक सितंबर से लागू हो जाएं।
और पढ़े: 600 रूपये किलो चावल! बिहार के सिर्फ एक जिले में होती है इस चावल की खेती, जानिए इसमें ऐसा क्या है खास