बिहार: 10 जिलों से गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, 416 किलोमीटर का नेटवर्क बिहार में

बिहार के लोगों को भी बहुत ही जल्द एक्सप्रेसवे के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा, वर्तमान में राज्य में कुल चार एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है जिसके निर्माण के बाद बिहार के करीब 28 जिले एक्सप्रेसवे के नेटवर्क से जुड़ जायेंगे।
बिहार में निर्माणाधीन चारों एक्सप्रेसवे में से सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक जाने वाली एक्स्प्रेसवे होगी जो बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगी। 600 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे का अधिकांश हिस्सा बिहार में ही होगा।
केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग में इस सड़क को साकार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बता दे कि 600 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेसवे का करीब 416 किलोमीटर हिस्सा बिहार से गुजरेगा।
मिली जानकरी के मुताबिक गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे सबसे पहले गोपालगंज में प्रवेश करेगा, इसके बाद सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा। यह न सिर्फ बिहार को यूपी और बंगाल के बीच न केवल आवागमन आसान करेगा बल्कि व्यापार के नए रास्ते भी इससे खुलेंगे। इस एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा।
इसके अलावा बिहार में तीन और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं जिसमें औरंगाबाद जयनगर एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे और बक्सर- भागलपुर एक्सप्रेसवे शामिल है।