बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! बिहार के सिवान ,छपरा, बेगूसराय,मुंगेर, और भागलपुर से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए रुट और पूरा टाइम-टेबल

Shravani Mela Special Train: रेलवे ने बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दी है इस बार रेलवे ने गोरखपुर से देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है आइए आपको बताते हैं कि कहां से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन इसका रूट और पूरा शेड्यूल-

पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रावणी मेले के अवसर पर गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर से देवघर तक चलाने का निर्णय लिया है इस ट्रेन के चलने से सिवान और आसपास के क्षेत्र के शिव भक्तों को अब बाबा धाम जाने में परेशानी नहीं होगी।

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 जुलाई से 31 अगस्त तक करने का निर्णय लिया है।

और वही गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 जुलाई से 1 सितंबर तक किया जाएगा आपको बता दें कि रेलवे ने अपनी यात्रियों की सुविधा के लिए 61 फेरों के साथ इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है इस दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा इसके साथ ही इस गाड़ी में कुल 15 कोच लगाए जाएंगे जिसमे एसएलआर, एसएलआरडी और साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच मौजूद होंगे।

देवघर जाने का टाइम- टेबल

आपको बता दें कि गोरखपुर से देवघर जाने वाली इस अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जो 2 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाली है उसका टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है-

गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 2 जुलाई से 31 अगस्त तक हर रोज

  • गोरखपुर से देवघर के लिए 20:00 बजे प्रस्थान करेगी
  • चौरी चौरा 20:27 बजे
  • देवरिया सदर 21:13 बजे
  • भटनी होते हुए 21:40 बजे
  • सिवान के मैरवा 22:10 बजे
  • सिवान जंक्शन 22:35 बजे
  • एकमा 23:22 बजे
  • छपरा रात के 00:15 बजे
  • दिघवारा 00:47 बजे
  • सोनपुर से 1:10 बजे
  • हाजीपुर 1:25 बजे
  • देसरी 1:55 बजे
  • शाहपुर पटोरी 2:17 बजे
  • बछवारा से 2:50 बजे
  • बरौनी 3:20 बजे
  • बेगूसराय 3:53 बजे
  • साहेबपुर कमाल 4:22 बजे
  • मुंगेर 5:00
  • सुल्तानगंज 7:00
  • भागलपुर 8:05 बजे
  • बारहट जंक्शन 10:35 बजे
  • बांका 11:05 बजे
  • देवघर 12:40 बजे दिन में पहुंचेगी।

वापस लौटने का टाईम टेबल

गाड़ी संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से 1 सितंबर तक हर रोज

  • देवघर से 18:50 बजे खुलेगी
  • बांका 19:52 बजे
  • बाराहाट जंक्शन 20:50 बजे
  • भागलपुर 22:00 बजे
  • सुल्तानगंज 22:32 बजे
  • मुंगेर 00:40 बजे
  • साहेबपुर कमाल से 1:35 बजे
  • बेगूसराय से 2:02 बजे
  • बरौनी 3:10 बजे
  • बछवारा 3:32 बजे
  • शाहपुर पटोरी 4:02 बजे
  • देसरी 4:32 बजे
  • हाजीपुर 5:10 बजे
  • सोनपुर 5:22 बजे
  • दिघवारा 5:52 बजे
  • छपरा 7:05 बजे
  • एकमा7:33 बजे
  • सिवान जंक्शन 8:00 बजे
  • मैरवा 8:27 बजे
  • भटनी 8:55 बजे
  • देवरिया सदर 9:20 बजे
  • चौरी चौरा 9:47 बजे
  • गोरखपुर दिन के 11:20 बजे पहुंचेगी।