खुशखबरी: जमालपुर स्टेशन की बदलेगी सूरत, प्लेटफार्म को किया जायेगा लम्बा, यात्रियों को सुविधा

बिहार के मुंगेर में स्थित जमालपुर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बहुत ही जल्द स्टेशन पर कई बदलाव किया जायेगा जिसके बाद जमालपुर स्‍टेशन की सूरत बदल जाएगी।

सबसे बड़ा बदलाव जमालपुर से खगड़िया और बेगूसराय की ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए होगा जहाँ अब उनकी ट्रेन प्लेटफार्म से बाहर नहीं रहेगी। मालदा रेल मंडल ने प्लेटफार्म संख्या चार की लंबाई बढ़ाने की सहमति दे दी है। प्लेटफार्म संख्या चार की लंबाई 30 मीटर और बढ़ेगी।

प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ने से ट्रेन के कोच प्लेटफार्म से बाहर नहीं रुकेगी जिससे लोगों को ट्रेन में सवार होने में दिक्कत नहीं आएगी, मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्लेटफार्म संख्या चार की लंबाई कम है, लंबाई बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मालदा मंडल लगातार प्रयासरत है। जमालपुर में कई और काम होना है।

वर्तमान स्थिति को देखें तो प्लेटफार्म की लंबाई कम होने के कारण कुछ कोच प्लेटफार्म से बाहर ही खड़ी रहती है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे ट्रैक पर होकर कोच में सवार होना पड़ता है। साथ ही ट्रेन से उतरने के दौरान खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे को परेशानी होती है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या चार को 30 मीटर लंबाई बढ़ाई जाएगी, शेड भी लगेंगे, जरूरत पड़ी तो पूरब दिशा में लगे सिग्नल की जगह में भी बदलाव किया जा सकता है। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने पर लगभग 16 लाख खर्च होंगे।

इतना ही नहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही जमालपुर से तेजस राजधानी एक्सप्रेस को भी मजूरी मिल जाएगी, बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 20501/02 अगतरला-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक) राजधानी एक्सप्रेस फरवरी से ही मालदा-भागलपुर-जमालपुर के रास्ते चलेगी।