Good News: त्योहार के अवसर पर रेलवे द्वारा बिहार के यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों का किया गया अवधि विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

Good News: त्योहार के अवसर पर रेलवे द्वारा बिहार के यात्रियों को तोहफा, इन ट्रेनों का किया गया अवधि विस्तार, देखें पूरी लिस्ट

फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है हर साल सावन अपने साथ त्योहार की लड़ी लगाकर लाता है और अब  सभी राज्य के प्रवासी अपने घरों की ओर लौटेंगे और रेलवे ने भी इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन और अवधि विस्तार को शुरू कर दिया है।

फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी घर जाना चाह रहे हैं तो अब बहुत ही आसानी से इन ट्रेनों के जरिए आप यूपी बिहार पहुंच सकते हैं ।जैसा कि आप जानते हैं रक्षाबंधन के साथ ही फेस्टिवल सीजन शुरू हो जाता है और सितंबर में जहां जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी मनाई जाती है , वही अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा का त्यौहार होता है।

Indian Railways Going To Run Puja Special Train For Bihar During Festivals
त्योहारों में बिहार आना हुआ आसान, यहाँ देखिए लिस्ट

इस फेस्टिवल सीजन में टिकट कंफर्म होने को लेकर ट्रेनों में मारामारी होती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है और रेलवे अब कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर रहा है इन ट्रेनों में यूपी और बिहार से चलने वाली कई ट्रेन शामिल है।

इन ट्रेनों की बड़ी अवधि

  • आपको बता दे की फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे ने ओखा से  नाहरलागू तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09525 ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है अब यह ट्रेन 29 सितंबर 2023 तक ही नहीं वल्कि 5 और 12 सितंबर को भी चलेगी।
  • इसी के साथ वापसी में नहर लागू से ओखा तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09526 जो पहले 2 सितंबर तक चलने वाली थी इसके फेरों में अवधि विस्तार के साथ अब इस ट्रेन को 9 और 16 सितंबर को भी चलाया जाएगा।
  • आपको बता दे की अहमदाबाद जंक्शन से पटना जंक्शन तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 29 अगस्त तक चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन संख्या 09417 अब 4 सितंबर 2023 को भी चलेगी।
  • इसी के साथ 29 अगस्त 2023 तक पटना जंक्शन से अहमदाबाद जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09418 का भी अवधि विस्तार कर दिया गया है, अब यह ट्रेन 5 सितंबर 2023 को अहमदाबाद से रवाना होगी।
  • और मुंबई सेंट्रल से बनारस को जाने वाली ट्रेन संख्या 09183 जो पूर्व में 30 अगस्त तक चलने वाली थी, उसके भी फेरो में विस्तार करके अब उसे 6 सितंबर 2023 और 27 सितंबर 2023 को भी चलाया जाएगा।
  • इसी के साथ वापसी में बनारस से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09184 को दो फेरो की वृद्धि के साथ अब 8 और 29 सितंबर को भी चलाया जाएगा।

गाड़ी संख्या 12003/12004  का 1 मिनट ठहराव

रेलवे ने अपनी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयोगात्मक रूप से नई दिल्ली -लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस और लखनऊ- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस जो गाड़ी संख्या 12003 और गाड़ी संख्या 12004  है,  इन ट्रेनों को फफूंद रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव प्रदान किया है।

आपको बता दे कि यह गाड़ी 6 सितंबर को फफूंद रेलवे स्टेशन पर शाम 5:45 बजे पहुंचेगी और 5:46 बजे 1 मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ठीक इसी तरह ट्रेन संख्या 12004, 6 सितंबर को फफूंद रेलवे स्टेशन पर 10:14 बजे पहुंच कर 1 मिनट ठहराव के बाद 10:15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।