Gold Rate Dhanteras: सोना 60 हजार के पार, जानिए पिछले 7 धनतेरस पर कितना सस्ता था गोल्ड

Gold Rate Dhanteras: सोना 60 हजार के पार, जानिए पिछले 7 धनतेरस पर कितना सस्ता था गोल्ड

Gold Rate Last 7 Dhanteras: धनतेरस पर हर साल लोग जमकर खरीददारी करते है, चाहे नई गाड़ी लेनी हो नया कंप्यूटर या कुछ और धनतेरस पर खरीदने की प्रथा सालों से चली आ रही है।

धनतेरस के मौके पर लोग सोना चांदी भी खूब खरीदते है, गोल्ड को लोग एक इन्वेस्टमेंट के रूप में भी देखते है इसी वजह से इस दिन इसकी खरीददारी काफी बढ़ जाती है।

इस वर्ष सोने का मूल्य 60 हजार रूपए के पार पहुंच चूका है, इस बार धनतेरस पर सोना 24 कैरेट (10 ग्राम) करीब 61 हजार रुपये का है लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले पांच सालों के धनतेरस पर सोने का भाव क्या था?

पिछले 7 धनतेरस पर सोने का भाव

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम पिछले पांच सालों के आकड़ों को देखेंगे और जानेंगे कि साल दर साल धनतेरस पर सोना किस भाव से मिल रहा था और सोने की खरीददारी ने कितना बढ़ोतरी दी है।

2016 की धनतेरस

साल 2016 में धनतेरस 28 अक्टूबर 2016 को मनाया गया था. इस दिन 24 कैरेट के सोने का भाव 29,900 रुपये के करीब था

2017 की धनतेरस

2017 की धनतेरस 17 अक्टूबर को था. इस दिन सोने का भाव 29,600 रुपये के आसपास था

2018 की धनतेरस

2018 में धनतेरस 5 नवंबर को पड़ा था, इस साल धनतेरस पर सोना करीब 32 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम का था

2019 की धनतेरस

साल 2019 में धनतेरस 25 अक्टूबर को था. उस दिन सोने का भाव 38,200 रुपये के पार चला गया

2020 की धनतेरस

साल 2020 में कोरोना काल के बीच धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर को मनाया गया था, इस साल सोने का भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था

2021 की धनतेरस

साल 2021 में धनतेरस 2 नवंबर को था, धनतेरस के दिन सोना भाव 47,650 रुपये के आसपास था

2022 की धनतेरस

साल 2022 में धनतेरस 23 अक्टूबर को था, तब सोने का भाव करीब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था

अगर पिछले एक साल में देखें तो सोने के भाव में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है. निवेश के नजरिये से भी देखें तो एक साल में ही 50 हजार वाला सोना 60 हजार रुपये का हो चुका है।

पांच साल में डबल

वहीं अगर पिछले पांच साल पर नजर डालें तो 2018 में धनतेरस पर सोना करीब 32 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का था, जो अब बढ़कर 61 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. यानी सोने ने पिछले 5 साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए।