बिहार के मार्केट में पहली बार ‘गोल्ड मास्क’, देखने पहुंचे लोग, सिर्फ इतना चुकाए और घर ले जाए

Gold mask for the first time in Bihar market

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है। अगर आप सोने के शौकीन हैं तो फिर सोने का मास्क भी ले सकते हैं। एक कंपनी ने इसे तैयार किया है। पटना के ज्ञान भवन में 3 दिनों के लिए ज्वेलरी एग्जीबिशन लगाया गया है।

इसमें देश के हर राज्य से अलग-अलग कारोबारी ज्वेलरी की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं। लेकिन, शादी के इस सीजन में महिलाओं के लिए एक नया गहना चर्चा में है। वो है सोने का मास्क। इसकी बुकिंग तो अब तक 3 ही हुई है।

गोल्ड मास्क की चर्चा सबसे अधिक

इसे देखने के लिए काफी लोग पहुंचे। कीमत ज्यादा नहीं है। अगर सोने के मास्क के दाम की बात करें तो ये अलग-अलग वजन के अनुसार है।

gold mask to avoid corona
कोरोना से बचने के लिए सोने का मास्क

लेकिन आयोजकों के मुताबिक इसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। आने वाले समय में यह काफी ट्रेंड करने वाला है। अब शादियों में सबसे ज्यादा दिखने वाला गहना यही है।

दरअसल, बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बी2बी आभूषण प्रदर्शनी ज्वेलरी कनेक्ट का 24 अप्रैल को शुभारंभ किया था। तीन दिवसीय इस एग्जीबिशन में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

पैराशूट के धागे से बना है गोल्ड मास्क

गोल्ड मास्क को लेकर आए एसएल गोल्ड के जयंत सोनी ने बताया कि हमने खुद इस मास्क को सोने की मोतियों के धागे से बांधकर बनाया है।

Gold mask made of parachute thread
पैराशूट के धागे से बना है गोल्ड मास्क

इसकी कीमत 75 हजार से शुरू है। 22 कैरेट गोल्ड से बना इस मास्क में पैराशूट के धागे का इस्तेमाल किया गया है।

बिहार में ज्वेलरी इंडस्ट्री का होगा सेटअप

ऑल इंडिया ज्वेलरी फेडरेशन के प्रेसिडेंट अशोक वर्मा ने बताया कि जितने भी लोग हैंड मेड ज्वेलरी बनाते हैं। उन्हें अपनी ज्वेलरी को दिखाने के लिए मार्केट नहीं मिलता है।

इस एग्जीबिशन के जरिए नया मार्केट मिला है। यहां ज्वेलरी कारोबारी हैंडमेड ज्वेलरी बनाकर लोगों दिखा रहे हैं। इसके साथ ही ज्वेलरी इंडस्ट्री सेटअप करा रहे हैं, जिससे बिहार के कारोबारी को बाहर से खरीदारी नहीं करनी पड़े।