VIDEO Viral: थाने में ही मनचलों पर टूट पड़ी युवती, दारोगा के सामने की चप्पलों से पिटाई

बिहार के आरा से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ लड़की द्वारा थाने में दारोगा के सामने ही मनचलों की चप्पलों से पिटाई किया गया। भोजपुर के धोबहां ओपी परिसर में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है की धोबहां ओपी क्षेत्र के एक गांव में रविवार को चार मनचलों ने दुकान जा रही एक नाबालिग से छेड़खानी का प्रयास किया था जिसके बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। सोमवार के दिन पीड़िता के परिजन सोमवार को थाना परिसर गए और इसकी शिकायत की।
पंचायती में चप्पल से पिटाई
थाने में पंचायत प्रतिनिधि के मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई जिस दौरान पीड़िता को चारों मनचलों को चप्पल से पिटाई करने को कहा गया, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ओपी इंचार्ज का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि द्वारा थाना परिसर में पंचायती बुला ली गई, उसके बाद चारों को पीड़िता से सजा दिलवाकर छोड़ दिया गया।
थानेदार हुए ससपेंड
इस मामले को लेकर धोबहां ओपी के थानेदार को एसपी राकेश कुमार दुबे ने सस्पेंड कर दिया है दूसरी तरफ चारों युवकों पर छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उन मनचलों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है साथ ही पंचायती में शामिल अन्य लोगों की पहचान में भी जुट गई है।