बिहार के इन चार जिलों में घर तक पहुंचेगा गंगा की शुद्ध पेयजल, इस महीने शुरू हो जाएगी सप्लाई

बिहार के चुनिंदा जिलों में बहुत ही जल्द घर तक गंगा का शुद्ध पेयजल पहुंचने वाला है, सीएम नीतीश ने बुधवार को गंगा जल उद्वह योजना की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गंगा जल उद्वह योजना के तहत सभी लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बताया कि, योजना को समय पर पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है, अधिकारियों को मौके पर जाकर एक-एक चीज का आकलन करने का निर्देश भी दिया।
दो चरणों में होगा काम
जल संसाधन विभाग के सचिव ने हथीदह-मोकामा में इंटेक वेल सह पंप हाउस, मोतनाजे स्थित डिटेंशन टैंक-पंप हाउस और जल शोधन संयंत्र, राजगीर जलाशय अर्दन डैम, तेतर जलाशय अर्दन डैम और अबगिल्ला मानपुर स्थित जल शोधन संयंत्र के कार्य की भौतिक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले फेज में राजगीर, गया और बोधगया में और दूसरे चरण में नवादा शहर के लिए इस जलापूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है।
अगले साल शुरू करने का लक्ष्य
संजीव हंस ने बताया कि हथीदह-मोतनाजे-तेतर- अबगिल्ला तक कुल 150 किलोमीटर की पाइप लाईन में से लगभग 118 किलोमीटर पाईप बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मूल योजना का काम मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा और जल वितरण का कार्य जून 2022 तक आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है।