बिहार: समस्तीपुर में दोस्त ने दोस्त के पिता पर कराया हमला, बाएं हाथ में लगी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत मनियारपुर गांव में बुधवार को दोपहर बाद हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान वासुदेवपुर वार्ड 14 निवासी रामानंद साह के पुत्र राजेश साह (45) वर्ष के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, उसके बाएं हाथ में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के बड़ा राजेश अपने घर में ही परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान करीब आघा दर्जन हथियारबंद बदमाश घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर फायरिंग करते हुए जख्म कर दिया। आनन फानन में लोग जख्मी को लेकर कल्याणपुर पीएसची अस्पताल ले गए।  जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  सदर अस्पताल में जख्मी को उपचार कराया जा रहा है।

घटना के सम्बन्ध में स्वजनो ने बताया कि राजेश के पुत्र सोनू और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद के कारण दोस्त ने युवकों को बुलाकर पिता पर हमला कराया। इस घटना के बाद से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है साथ ही लोगों के बीच दहसत का माहौल है। थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपितों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।